चंपारण में नीतीश के मुरीद हुए PM मोदी, कहा- अब लगातार आगे बढ़ रहा है बिहार
पटना। चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पीएम मोदी आज सुबह करीब 10 बजे पटना पहुंचे। यहां उन्होंने ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा कि “नीतीश जी की अगुवाई में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है”।
पीएम मोदी ने कहा कि “नीतीश जी और सुशील जी के नेतृत्व में बिहार ने जो कार्य बीते दिनों करके दिखाया है, उसने सभी का हौसला बढ़ा दिया है। बिहार एक मात्र ऐसा राज्य था, जहां स्वच्छता का दायरा 50% से कम था लेकिन मुझे बताया गया कि एक हफ्ते के स्वच्छाग्रह अभियान के बाद बिहार ने इस बैरियर को तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : फ्लाइट में यात्री ने कहा मच्छरों को निकालो, तो स्टाफ ने पैसेंजेर को ही निकाल दिया
बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम ने कहा कि “पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8 लाख 50 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है। ये गति और प्रगति कम नहीं है। मैं बिहार के लोगों को, प्रत्येक स्वच्छाग्रही को और राज्य सरकार को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं”।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “कुछ विरोधी जन-जन को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। सड़क से लेकर संसद तक सरकार के काम में रोड़े अटकाए जा रहे हैं। मैं नीतीश जी के धैर्य और उनके कुशल प्रशासन की विशेष प्रशंसा करना चाहता हूं। नीतीश जी बिहार में असामाजिक ताकतों से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश जी के कार्य को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन है। NDA सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ रही है। जिन लोगों को बदलाव स्वीकार नहीं है वो लोग सरकार के काम में बाधा डाल रहे है”।
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने बैक टू बैक चार ट्वीट कर किया पीएम मोदी और नीतीश का घेराव
प्रधानमंत्री ने कहा कि “पिछले सौ वर्ष में भारत की 3 बड़ी कसौटियों के समय बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, तो बिहार ने गांधी जी को महात्मा बना दिया, बापू बना दिया।
PM बोले कि चलो चंपारण के नारे के साथ, हजारों स्वच्छाग्रही यहां जुटे हैं। आपके इस उत्साह, इस उमंग, इस ऊर्जा को, राष्ट्र निर्माण के प्रति आपकी आतुरता को, बिहार के लोगों की अभिलाषा को, मैं प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं।