UN में बरसे पीएम मोदी, पाक को सुनाई खरी खोटी, चीन को भी लिया आड़े हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को UNGA के 76वें सत्र के संबोधन करते हुए चीन और पाकिस्तान पर निशाने दागे। जहाँ आतंकवाद के नाम पर पकिस्तान पर हमला बोला तो वहीं इशारो ही इशारों में चीन पर का नाम लिए बिना उसकी विस्तारवादी नीतियों से विश्व को अवगत कराया।

पीएम ने कहा कि प्रतिगामी सोच के साथ, जो देश आतंकवाद को पॉलिटिकल टूल की तरह उपयोग कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा बन सकता है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा यूएन में उछाला था, जिसके बाद पीएम मोदी ने उसका जवाब दिया है। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए अफ़ग़ानिस्तान का भी ज़िक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ते प्रतिगामी सोच और अतिवादी पर अंकुश लगाने के लिए पूरे विश्व को विज्ञान आधारित, तर्कसंगत और प्रगतिशील सोच स्थापित करनी होगी।

ये भी पढ़ें: UN में कश्मीर का मुद्दा उछाल रोए इमरान खान, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इसके अलावा अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अफगानिस्तान का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समय अफगानिस्तान के नागरिकों हमारी ज़रूरत है। ये हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनकी मदद के लिए आगे आएं। पीएम ने चेताया कि हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा कि नाजुक स्थिति का कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश न करे।

LIVE TV