UN में कश्मीर का मुद्दा उछाल रोए इमरान खान, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का रोना रोने से पाकिस्तान बाज़ नहीं आ रहा है। एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) की बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर गलत तथ्यों के सहारे भारत सरकार पर झूठे आरोप लगाते हुए घड़ियाली आंसू बहाए। हालांकि जब भारत की बारी आई तो उसने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसार नहीं छोड़ी। अभी पीएम मोदी की भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में सम्बोधन करने की बारी आनी है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी की कसार वो पूरी कर देंगे।

इमराम खान के इस ढोंग के बाद जब राइट टु रिप्लाई का पालन करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे की ने जवाब देना शुरू किया, तो इमरान खान की बैंड बजा के रख दी। उन्होंने कहा कि इमरान खान आंतकवाद के पीड़ित होने का नाटक करने में माहिर हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब पाक पीएम ने यूएन के अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल दुरुपयोग कर झूठे और दुष्प्रचार के लिए किया है। उनका एक ही उद्देश्य है कि भारत की ओर ध्यान खींच कर अपने देश में चल रहे खराब हालतों से ध्यान भटका सके। आतंकियों को पलने वाला देश पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन जैसे दहशतगर्द को शहीदों में शामिल करता है। जबकि उसके आम नागरिकों की हालत दयनीय है। स्नेहा दुबे ने कहा कि ये बात किसी से छुपी नहीं है कि पाकिस्तान ही पुरे विश्व में आतंकवादियों की पहली पसंद है। यहां आतंकी मज़े से खुलेआम घुमते हैं, ट्रेनिंग करते हैं। पाकिस्तान उनपर पैसा लगाता है और उन्हें हथियार मुहैय्या कराता है। वहीं उसके अपने नागरिकों की हालत, खासकर अल्पसंख्यक समुदाय का जीवन बेहाल है।

वहीं इससे पहले डिजिटल माध्यम से यूएन की बैठक में हिस्सा ले रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने भाषण में कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते ठीक चाहता है लेकिन ये तभी मुमकिन होगा जब कश्मीर का मुद्दा सुलझेगा। इसके लिए भारत को चाहिए कि वो पाकिस्तान के साथ सार्थक और नतीजे देने वाली बातचीत के लिए अनुकूल माहौल तैयार करे।

LIVE TV