काशीवासियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने कर दिया ऐलान

अमित सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 जुलाई को काशीवासियों को कई सारी सौगात देने जा रहे हैं। इसकी जानकारी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग के बाद वाराणसी सर्किट हॉउस में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 14 जुलाई की शाम वाराणसी पहुंचेंगे और उसी रात प्रबुद्धजनो से मुलाक़ात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी सर्किट हॉउस में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के संग बैठक की. यह अहम बैठक प्रधानमंत्री के आगामी दो दिवसीय दौरे के बाबत थी।

इस सम्बन्ध में बैठक के बाद भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के बारे में चर्चा की है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आगामी 14 जुलाई को वाराणसी पहुंच रहे हैं।

महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 14 जुलाई की शाम प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इसी दिन शाम में प्रधानमंत्री प्रबुद्ध जनों के सम्मलेन में हिस्सा लेंगे और उनसे भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें:- पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, काली कमाई ने खड़ा कर दिया था करोड़ों का कारोबार

इसके बाद प्रधानमंत्री अगले दिन काशी की जनता को कई योजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें कुछ का शिलान्यास तो कुछ का लोकार्पण करेंगे। इसमें एलपीजी और कन्वेंशन सेंटर योजना मुख्य है।

भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जुलाई को प्रधानमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास के बाद काशी की जनता को संबोधित करने के लिए एक जन सभा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी जनसभा के स्थान का चयन नहीं किया गया है उसके लिए कार्य चल रहा है।

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में एक स्वच्छता पखवारा चलाने की बात कही है। इसके लिए काशी में हम विभिन्न आयोजन करने जा रहे हैं. ताकि काशी स्वच्छ और सुन्दर हो सके।

यह भी पढ़ें:- रहस्यमयी तरीके से गायब हुईं दो बहनें, तलाश के नाम पर पुलिस कर रही आनाकानी

वहीं बारिश के मौसम में एक बार फिर प्रधानमंत्री के दौरे के सवाल पर महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस चीज़ को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं ताकि कोई भी दिक्कत न हो।

देखें वीडियो:-

LIVE TV