पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, काली कमाई से खड़ा कर दिया था करोड़ों का कारोबार

जावेद चौधरी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर गाजियाबाद और बिहार तक कुख्यात अपराधी देवानंद ने पिछले दो दशक से पुलिस के नाक में दम कर रखा था। लेकिन आज देवानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवानंद 1 करोड़ रुपए के दिल्ली मेट्रो के टेंडर को लेने की कोशिश में था। और काले धन को सफेद करने के लिए बेहद चौंकाने वाला काम कर रहा था।

देवानंद

जी हां इस शख्स का नाम देव आनंद उर्फ देवा उर्फ कुंजबिहारी है। मूल रूप से बिहार का रहने वाला देवानंद पिछले दो दशक से दिल्ली-एनसीआर में हर वह काला काम कर रहा है, जिसे गैरकानूनी कहते हैं। बचपन में ही आपराधिक वारदात के चलते इसे बाल सुधार गृह भेजा गया था।

वहां से लौट कर आने के बाद इसने काले धंधे शुरू कर दिए। रेलवे स्टेशनों पर शराब तस्करी से लेकर ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाओं तक यह शामिल रहा है। यही नहीं चरस और स्मैक बेचने का धंधा भी यह बखूबी करता रहा।

कई बार जेल जा चुका है। लेकिन पिछले दो दशक से इसकी हरकते कम नहीं हो रही थी। गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 1 करोड़ रुपए का दिल्ली मेट्रो का टेंडर लेने की तैयारी कर रहा था।

यही नहीं अपराध से इकट्ठा किया धन इसने सफेद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। दिल्ली से लेकर बिहार तक इसके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। और कई लग्जरी गाड़ियां हैं। लूट और चोरी और शराब और उसमें के अवैध धंधे के लिए भले ही यह रेलवे स्टेशन चुनता है।

लेकिन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए कई बार यह विमान का सफर भी करता है। इस पर रेलवे पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित किया था।

यह भी पढ़ें:- गोरखपुर में आयोजित हेल्थ कैम्प का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, बच्चों से जाना हाल

रेलवे ने बताया कि इसने कई कैंटीन और पार्किंग समेत कई तरह के रेलवे और मेट्रो के ठेके लिए हुए हैं। जिन पर जांच चल रही है कि वह इसे कैसे मिल गए। लूट-खसोट का रुपया इन्हीं में लगाकर रुपए को सफेद कर रहा था। इसके अलावा मोनो रेल के प्रोजेक्ट पर भी उसकी नजर थी। जिसमें यह टेंडर लेने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए यह करोड़ो रुपए खर्च करने को भी तैयार था।

रेलवे पुलिस की मानें तो यह मुंबई में भी टेंडर लेने की तैयारी कर रहा था। इस शख्स ने अपने अधीन 20 से ज्यादा लोग रखे हुए हैं। जिनको यह सैलरी देता था। और उसके बदले में उनसे काम कराया करता था। इस का मुख्य पेशा शराब तस्करी का है। और बिहार में शराब पर बैन होने की वजह से वहां पर भी रेल के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहा था।

यह भी पढ़ें:- बेइन्तहा प्यार ने ले ली दो लोगों की जान, शव को देखकर पुलिस के कान हो गये खड़े

वैसे इसका नाम कुंजबिहारी था। लेकिन देवानंद का फैन होने की वजह से उसने अपना नाम बचपन में ही देवानंद उर्फ देवा रख लिया था। बचपन में ही बिहार से दिल्ली आया देवानंद कभी फुटपाथ पर सोया करता था। लेकिन आज लग्जरी गाड़ियों में घूमने वाला शहंशाह बन गया था।

लेकिन यह शहंशाहत लूट-खसोट के रुपए से हासिल की थी। जिसे अब जब्त किया जा रहा है। पुलिस अब इसके दूसरे साथियों की तलाश में जुटी है। अब तक इस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV