मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, विरोधी सुरों के बीच किया विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन

इम्फाल: प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर से कम से कम 5,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. 5,000 प्रतिनिधियों में से 2,000 वैज्ञानिक हैं.मणिपुर में विरोधी आवाजें बढती नजर आ रही हैं. सरकारी नीतियों से नाखुश संगठनो के बंद आवाहन के बाद पीएम मोदी आज मणिपुर में पहुंचे. सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम कदम उठाए गए हैं. पीएम मोदी द्वारा राज्य के लिए विभिन्न परियोजनाओ को वास्तविक रूप देने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.पीएम मोदी

पीएम ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रो. यशपाल, प्रो. यू. आर. राव. और डॉ. बलदेव राज को याद किया. पीएम ने स्टीफन हॉकिंग को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्टीफन दो बार भारत आए और हमें अपना दोस्त माना.

आज मणिपुर विश्वविद्यालय में 105 वें भारतीय विज्ञान सम्मेलन( इंडियन साइंस कांग्रेस) का उद्घाटन करेंगे. लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा मल्टी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और इंफाल पश्चिमी जिले में मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने का भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है.

उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज के लिए विज्ञान की काफी जरूरत है. क्या हमारे देश में बच्चों को सही तरीके से विज्ञान की जानकारी है, इस बात पर सोचना होगा. मैं वैज्ञानिकों से अपील करुंगा कि हर साल करीब 100 घंटे स्कूली बच्चों के साथ बिताएं, इससे भारत का उज्जवल भविष्य तैयार होगा.

यह भी पढ़ें: अभी नहीं होगी कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी, सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई रोक

उन्होंने कहा कि सरकार ने देश से टीबी को खत्म करने का निर्णय लिया है. पूरी दुनिया ने टीबी को खत्म करने के लिए 2030 का लक्ष्य रखा है, लेकिन भारत 2025 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है.

मणिपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आद्य प्रसाद पांडे ने बताया कि राज्य में साइंस कांग्रेस का आयोजन पहली बार होगा और इसमें देश विदेश के वैज्ञानिक, विद्वान और कॉरपोरेट अधिकारियों सहित करीब 5,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रो. मोहम्मद यूनूस, प्रो हीरोशी अमानो और दलाई लामा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.  मोदी की यात्रा के मद्देनजर समूचे मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

मणिपुर में छह प्रतिबंधित भूमिगत संगठनों द्वारा गठित समन्वय समिति (कोरकॉम) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के राज्य के दौरे के दिन 16 मार्च को 17 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें: CBI ने बैंक से धोखाधड़ी मामले में आर.पी. इंफो सिस्टम के 2 निदेशकों को किया गिरफ्तार

कोरकॉम ने मंगलवार को कहा कि 16 मार्च को बंद देर रात एक बजे से प्रभावी होगा. इसने लोगों से किसी भी सरकारी सम्मेलन में भाग नहीं लेने की अपील की है और कहा है कि परीक्षाओं और अन्य जरूरी सेवाओं को प्रस्तावित बंद से छूट दी गई है.

दूसरी तरफ, मणिपुर में मापीथेल बांध के ‘जबरदस्ती उद्घाटन’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रही ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने भी राज्य में 48 घंटे की आम हड़ताल की घोषणा की है जो 16 मार्च की आधी रात को समाप्त होगी.

LIVE TV