CBI ने बैंक से धोखाधड़ी मामले में आर.पी. इंफो सिस्टम के 2 निदेशकों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। सीबीआई ने गुरुवार को कोलकाता स्थित कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी आर.पी. इंफो सिस्टम के दो निदेशकों को बैकों के संघ से कथित रूप से 515.15 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए निदेशकों की पहचान शिवाजी पानजा और कौस्तव रे के रूप में की गई है।
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को केनरा बैंक द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें : OMG : भगवान खुद पहुंचे कलेक्ट्रेट, दिया अपने होने का सबूत
यह आरोप लगाया गया है कि कंपनी के निदेशक पानजा, रे, विनय बफाना और अन्य ने केनरा बैंक एवं अन्य 9 सहायक बैंकों के साथ 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।
संघ के अन्य सदस्य थे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और फेडरल बैंक।
यह आरोप लगाया गया कि गलत और जाली दस्तावेजों की आधार पर ऋण लिया गया। बैंकों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने वित्तीय विवरणों में हेरफेर की और ऋण खाते के माध्यम से बिक्री को नहीं दर्शाया।
केनरा बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी ने चिराग नामक ब्रांड के साथ कंप्यूटर का निर्माण किया था और उसने 2012 के बाद से समय-समय पर बैंक संघ से धन अर्जित किया था। बैंक की शिकायत अब प्राथमिकी का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें : ‘खतरनाक है बोतल बंद पानी… जल्द ही करलें उपाय नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान’
प्राथमिकी के अनुसार यह कर्ज अब नॉन परफामिर्ंग एसेट (एनपीए) बन चुके हैं।
सीबीआई ने 2015 में भी कंपनी पर आईडीबीआई बैंक से 180 करोड़ रुपये को धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।