आज पीएम मोदी संग बनारस की गलियों में घूमेंगे फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

वाराणसी। चार दिवसीय दौरे पर भारत आए फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। वहीँ खुद पीएम मोदी उनकी मेजबानी के लिए उनके साथ मौजूद रहेंगे। वाराणसी में दोनों नेता कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही गंगा में नौका विहार भी करेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे व्यतीत करेंगे।

पीएम मोदी

पीएम और फ़्रांस के राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 12 मार्च की सुबह इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जायेंगे, जहां दोनों सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें : बैंकों पर कार्रवाई से साख प्रवाह को हो सकता है भारी नुकसान : एसोचैम

इसके बाद वाराणसी लौटकर दोनों नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे। इसके बाद दोनों अस्सी घाट जायेंगे और दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे।

वाराणसी दौरे के दौरान मैक्रों यहां की सशक्त संस्कृति और कला से रू-ब-रू होंगे। उनके स्वागत में यहां कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वाराणसी के घाटों पर उन्‍हें कई झांकियां भी दिखाई जाएंगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर का भोज देंगे। मैक्रों यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जायेंगे और मोदी पुलिस लाइन जायेंगे। अपराह्न में प्रधानमंत्री मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वह यहां से पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनावः गोरखपुर में 47% और फूलपुर में 37% मतदान, 14 मार्च को आएंगे नतीजे

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भारत के 4 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनका स्वागत किया था।

LIVE TV