यूपी उपचुनावः गोरखपुर में 47% और फूलपुर में 37% मतदान, 14 मार्च को आएंगे नतीजे

लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए। गोरखपुर में 47.45 फीसदी और फूलपुर में 37.40 फीसदी मतदान हुआ। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा। उपचुनाव के नतीजे 14 मार्च को नतीजे आएंगे।

यूपी उपचुनाव

दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है। वहीँ वोटिंग शुरू होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना मतदान किया। उन्होंने अपना वोट डालने के बाद उम्मीद जताई कि यूपी में दोनों सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी।

फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के बीच मुकाबला माना जा रहा है। यहां से कांग्रेस ने मनीष मिश्रा को मैदान उतारा है, जबकि बाहुबली अतीक अहमद निर्दलीय मैदान में हैं। वहीं, गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला, बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद और कांग्रेस की सुरहिता करीम मैदान में हैं।

गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी। सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताकत है। इसके नतीजे देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे।

संवेदनशील सीटें होने की वजह से इस उपचुनाव के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। उपचुनाव के लिए केंद्रीय पुलिसबलों समेत राज्य की पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव-2017 में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम का पद सौंपा गया तो वहीँ फूलपुर लोकसभा सीट पर विजयी हुए केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का उपमुख्यमंत्री बनाया गया।

जिसके बाद से ये दोनों ही सीटें खाली थीं जिसपर अब 11 मार्च को उपचुनाव संपन्न हो गए। जिसके निताजों का ऐलान 14 मार्च को किया जाएगा।

LIVE TV