2जी स्कैम : आरोपियों के बरी होते ही घिर गए पीएम मोदी, जानें क्या है वजह
नई दिल्ली। 2 जी स्कैम से जुड़े सभी आरोपियों को दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने गुरुवार (21 दिसंबर) को बरी कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद से इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं।
बता दें यूपीए सरकार के समय स्पेक्ट्रम आवंटन में 1.76 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने की बात तत्कालीन सीएजी विनोद राय ने उठाई थी। तब विपक्ष ने इसे घोटाला कहा था। इसमें पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक सांसद कनीमोई के अलावा अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।
मामले के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें:- अभी भी बरकरार धूमल का चांस, तीन विधायक कुर्बानी को तैयार… रेस में नड्डा और जयराम
वहीं अब इस मामले में द्रमुक सांसद कनीमोई के बरी होने के बाद सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कनीमोई और उनके भाई स्टालिन भी नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। लोग 2जी मामले में आरोपियों की पीएम के साथ सेटिंग होने की बातें लिख रहे हैं।
जज ने कही ये बात
इस मामले में फैसला सुनाने वाले सीबीआई कोर्ट के विशेष जज ओ पी सैनी ने 1552 पेज के अपने फैसले में लिखा है कि पिछले लगभग सात साल, सभी वर्किंग डेज जिसमें गर्मी की छुट्टी भी शामिल है, मैं लगातार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ओपन कोर्ट में बैठकर इंतजार करता रहा ताकि कोई भी मामले से जुड़ा वैध सबूत लाकर दे लेकिन सब बेकार गया।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस ने पूर्व कैग विनोद राय को बताया भाजपा का एजेंट
जज ओ पी सैनी ने कहा कि उन्होंने साल 2011 से लगातार सात साल तक बिना छुट्टी लिए इस केस मे सबूत ढूंढा लेकिन सब बेकार गया। उन्होंने कहा कि केस का आधार ही गॉशिप, अफवाह और अटकलों पर आधारित था।
यह भी देखें:-