एंजेलिना जोली ने राफा क्रॉसिंग का दौरा किया, गाजा में मानवीय संकट पर जताई गहरी चिंता

हॉलीवुड अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र की पूर्व शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) की स्पेशल एनवॉय एंजेलिना जोली ने 2 जनवरी 2026 को मिस्र की ओर से राफा बॉर्डर क्रॉसिंग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गाजा में चल रहे गंभीर मानवीय संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की और सहायता पहुंचाने में आ रही बाधाओं की निंदा की।

जोली का यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब इज़राइल ने गाजा में काम करने वाली दर्जनों अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के ऑपरेशन को निलंबित करने का फैसला किया है। नए नियमों के तहत इन एजेंसियों को अपने कर्मचारियों की व्यक्तिगत जानकारी (जैसे पासपोर्ट और परिवार के विवरण) साझा करना अनिवार्य है, जिसे सहायता संगठन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं।

जोली ने मिस्र के रेड क्रिसेंट के वॉलंटियर्स, ट्रक ड्राइवरों और सहायता गोदामों का दौरा किया, जहां गाजा के लिए जरूरी मेडिकल सप्लाई और विंटर आइटम्स का बड़ा स्टॉक जमा है, लेकिन इज़राइल की पाबंदियों के कारण इसे आगे भेजा नहीं जा रहा। उन्होंने कहा, “सर्दी का सामान और जरूरी मेडिकल उपकरण बिना देरी के पहुंचने चाहिए। हर दिन की रुकावट से जानें जाती हैं।”

इज़राइल का दावा है कि ये नियम हमास द्वारा सहायता के दुरुपयोग को रोकने के लिए हैं, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इसे खारिज कर दिया है। एक अमेरिकी जांच में सहायता चोरी के कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इस बीच, 10 देशों (ब्रिटेन, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, आइसलैंड, जापान, नॉर्वे, स्वीडन और स्विट्जरलैंड) के विदेश मंत्रियों ने चेतावनी दी कि गाजा की मानवीय स्थिति “फिर से बिगड़ रही है” और “विनाशकारी” बनी हुई है।

गाजा में सर्दी और भारी बारिश ने हालात को और खराब कर दिया है। टेंट जलमग्न हो गए हैं, इमारतें गिर रही हैं और ठंड से मौतें हो रही हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हालिया तूफानों में दर्जनों लोग मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।

जोली ने सीज़फायर को बनाए रखने, सहायता की सुरक्षित और तेज डिलीवरी तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल कार्रवाई की अपील की। वे मिस्र में फिलिस्तीनी और सूडानी शरणार्थी परिवारों से भी मिल रही हैं।

LIVE TV