पत्रकार जे डे हत्याकांड में सजा का ऐलान, अंतिम सांस तक जेल में रहेगा छोटा राजन

नई दिल्ली। पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या के मामले में मकोका कोर्ट ने 11 आरोपियों मे से 9 को दोषी करार दिया है। मामले का मुख्य आरोपी छोटा राजन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं पत्रकार जिगना वोरा और जोसेफ पॉल्सन को बरी हो गए है। शिकायत पक्ष का कहना है कि हत्या का मास्टर-माइंड छोटा राजन था और उसी के इशारे पर जे डे की हत्या की गई थी। छोटा राजन पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद है।

जे डे हत्याकांड

ज्योर्तिमय डे मुंबई में एक अंग्रेजी अखबार के लिए इंवेस्टिगेटिव और क्राइम रिपोर्टिंग करते थे। माना जाता है कि छोटा राजन को शक था कि जे. डे उसके विपक्षी गैंग्स के साथ मिलकर उसे मरवाना चाहते थे इसीलिए उसने इस कांड को अंजाम दिया था। 11 जून 2011 की दोपहर मुंबई के पवई इलाके में अंडरवर्ल्ड के शूटरों ने उनकी हत्या कर दी थी। जेडे के सीने पर 5 गोलियां मारी गई थी।

घटना के वक्त जे डे बाइक से कहीं जा रहे थे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े: पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा ने कहा मनमानी नहीं कर सकते सीजेआई

माना यह जाता है कि छोटा राजन को लगता था कि जे डे उसके खिलाफ लिखते है और दाऊद के पक्ष में, औऱ इसी से परेशान होकर राजन ने उसकी हत्या करने के लिए शूटर सतीश कालिया को लगा दिया था, जिसने इस मामले को अंजाम दिया।

हालांकि छोटा राजन का कहना है कि वह जेडे को सिर्फ डराना-धमकाना चाहता था ना कि हत्या करना चाहता था।

यह भी पढ़े: डीएम के गले में बाहें डालकर गाना गा रहे थे एसपी, अचानक होने लगा तमंचे पे डिस्को

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाताया था कि आरोपी कैसे जेडे का पीछा करते थे। मीडिया ने भी उस समय सीसीटीवी फुटेज दिखाया था।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फुटेज में दिखने वाले लोग वही हत्यारे थे जो जेडे का पीछा करते थे। अंत में उन्होंने ही जेडे को गोली मारी थी।

LIVE TV