शामली: वेदखेड़ी गांव में गली में मिट्टी डालने पर विवाद, बीच-बचाव करने वाले मजदूर इदरीश की लोहे की रॉड से हत्या; परिजनों ने थाने पर मचाया हंगामा

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना थानाक्षेत्र के वेदखेड़ी गांव में बुधवार देर रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव में गली में घर के बाहर डाली गई मिट्टी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान बीच-बचाव करने वाले 42 वर्षीय मजदूर इदरीश की सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी गई।

इदरीश, जो राजमिस्त्री के पास मजदूरी करता था, के परिजन—पत्नी और दो छोटे बेटों (13 और 8 वर्षीय)—के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।

घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। गांव निवासी इरफान ने अपने मकान की छत डालने के लिए मिट्टी अपने घर के बाहर गली में डाली रखी थी। इसी समय गांव का विकास पाल झिंझाना से कार लेकर घर लौट रहा था, जिसमें साथ में फौजी अजीत भी सवार था। रास्ते में मिट्टी देखकर विकास ने इरफान को मिट्टी हटाने को कहा, जबकि इरफान ने मिट्टी के ऊपर से कार ले जाने की सलाह दी। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच पड़ोसी इदरीश ने विवाद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन अचानक लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल इदरीश को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने शव को लेकर झिंझाना थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी। इसके बाद शव को ऊन सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी को लेकर हुई मारपीट में इदरीश को लोहे की रॉड से सिर पर वार किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मुख्य आरोपी अजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV