भारत के पास जल्द होगा अपना गैस ट्रेडिंग एक्सचेंज : प्रधान

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधाननई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास जल्द ही ऊर्जा व्यापार की मौजूदा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना पहला गैस ट्रेडिंग एक्सचेंज होगा। प्रधान ने आईएचएस मार्किट के द्वारा आयोजित सेरावीक इंडिया एनर्जी फोरम में कहा, “एक गैस एक्सचेंज प्लेटफॉर्म भारतीय ग्राहकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण परिवर्तन पर कार्रवाई के सीओपी 21 एजेंडे की प्रतिबद्धता के हित में है।”

मोदी सरकार के दौरान कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ीं : आरटीआई

उन्होंने कहा कि ‘गैस एक्सचेंज प्लेटफार्म’ स्थापना का उद्देश्य इस सेक्टर में मूल्यों को पूरी तरह मार्केट प्रक्रियातंत्र के अधीन करना है। हमारा इरादा एलएनजी को शामिल कर इस पारदर्शी बीडिंग प्रक्रियातंत्र में घरेलू गैस के कंपोनेंट को शामिल करना है।

‘हनी’ की फनी लाइफ पर बलात्कारी बाबा का ग्रहण, बहाती रही आंसू फिर भी नहीं मिली आजादी

प्रधान ने कहा, “गैस की कीमतें बाजार के आधार पर तय होंगी और यह हर जगह एकसमान होगा।”

उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट में जल्द ही गैस एक्सचेंज की स्थापना की मंजूरी के लिए एक नोट पेश करेंगे।

LIVE TV