‘हनी’ की फनी लाइफ पर बलात्कारी बाबा का ग्रहण, बहाती रही आंसू फिर भी नहीं मिली आजादी

हनीप्रीत की मुश्किलेंनई दिल्ली। बलात्कारी बाबा की दत्तक पुत्री और राजदार हनीप्रीत की मुश्किलें तब और बढ़ गईं, जब कोर्ट ने उन्हें फिर से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट में पुलिस ने पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए 9 दिन रिमांड बढ़ाने की अपील की थी। हनीप्रीत के वकील ने पैरवी करते हुए बचाव पक्ष रखा, लेकिन पूरी तरह से साफ़ मत पेश न कर पाने के कारण कामयाब नहीं हो पाए।

खबरों के मुताबिक़ पंचकूला की विशेष अदालत में ‘हनी’ के साथ सुखदीप कौर को भी कोर्ट में पेश किया गया। जहां स्पेशल कोर्ट से दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिर से हनीप्रीत को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

‘महिलाओं की ड्रेस’ पर आनंदीबेन ने दबोच ली गर्दन, छटपटा कर रह गए राहुल

बताया जा रहा है कि पंचकुला हिंसा के लिए डेढ़ करोड़ रुपए भेजने के मामले में एसआईटी को पुख्ता जानकारी मिल चुकी है। चमकौर सिंह के जरिए पंचकूला में डेढ़ करोड़ रुपए देने की बात सामने आई थी।

बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप है। उसे बीती 3 अक्टूबर को जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी के एक दिन बाद पंचकूला की एक अदालत में पेश किया। पुलिस हिरासत में लगातार डेरे और गुरमीत राम रहीम को लेकर हनीप्रीत से सवाल किए गए।

पुलिस के आलाअधिकारियों के मुताबिक हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही है। यही नहीं, ज्यादातर सवालों के हनीप्रीत ने जवाब नहीं दिए।

पिछले 6 दिनों से हनीप्रीत पुलिस रिमांड पर थी। लेकिन पुलिस हनीप्रीत से कुछ खास नहीं उगलवा पाई है। सोमवार को उसका रिमांड अवधि समाप्त हो गई थी। इसके बाद मंगलवार की दोपहर बाद हनीप्रीत और सुखदीप कौर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

पेशी के दौरान पंचकूला कोर्ट में हनीप्रीत फूट-फूट कर रोई। उसने अदालत में हाथ जोड़कर जज साहब को कहा कि उसे जितना भी पता था वह सब सच सच पुलिस को बता चुकी है।

इतना कहने के बाद हनीप्रीत रोने लगी। उनके वकील ने उनको संभाला और इसके बाद अदालत में जिरह तकरीबन 20 मिनट तक चली।

हरियाणा पुलिस ने अदालत से मांग करते हुए कहा कि उनको 9 दिन का पुलिस रिमांड चाहिए क्योंकि हनीप्रीत लगातार बरगला रही है। सवालों के जवाब नहीं दे रही है। कई सारी ऐसी चीजें हैं, जो पुलिस को रिकवर करनी है। जिसमें हनीप्रीत का मोबाइल SIM है। यह साजिश किस तरीके से रची गई। कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे। इन सब बातों का पता करना है।

अरुणाचल में सैन्य शिविर पर म्यांमार के उग्रवादी समूह ने किया हमला

पुलिस की तरफ से उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि इसके अलावा हनीप्रीत को उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब में कई जगहों पर लेकर जाना है। कई जगह की पहचान करानी है। इसके लिए 9 दिन का रिमांड दिया जाए।

पुलिस की दलील थी कि आरोपी हनीप्रीत के पास कई ऐसे तथ्य और जानकारियां हैं, जिन्हें पुलिस को हासिल करना है।

इसी आधार पर पुलिस ने 9 दिन का रिमांड मांगा था लेकिन बचाव पक्ष ने उसे काउंटर किया। जिसके बाद 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।

पुलिस की दलील है कि अभी भी आरोपी के पास कई ऐसी जानकारियां हैं जिन्हें जुटाया जाना है। उसे साथ ले जाकर कई इलाकों में तफ्तीश की जानी है। पुलिस अब आगे भी अपनी पूछताछ जारी रखेगी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV