
(कोमल)
Petrol Diesel Price Update : सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने शुक्रवार, 29 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी कर दी है गौरतलब है कि ईंधन की कीमत शुक्रवार को भी स्थिर बनी हुई है यानी ना तो कोई कटौती की गई है ना ही कीमत बढ़ाई गई ह। इसी के साथ बता दें कि आज 23 दिन हो चुके हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार 6 अप्रैल को तेल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी तब से ईंधन के रेट अपरिवर्तित हैं। चलिए यहां जानते हैं दिल्ली से एमपी तक देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल के लिए क्या कितनी कीमत चुकानी होगी।

यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े हैं?
उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार, 29 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. गोरखपुर में पेट्रोल 105.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.16 रुपये प्रति लीटर है। वहीं गाजियाबाद में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर हैं. नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.15 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।