बॉडी के इन हिस्‍सों पर डालिए परफ्यूम, दूसरों को दिनभर करेंगे अट्रैक्‍ट

नई दिल्‍ली। परफ्यूम का शौख आमतौर पर सभी को होता है। परफ्यूम की खुशबू को लेकर यह टेंशन हमेशा बनी रहती है कि किसी तरह इसे लॉन्‍गलास्‍टिंग बनाए रखें। आप अक्‍सर मार्केट से महंगे और ब्रांडेड परफ्यूम खरीद लाते हैं। उसके बावजूद कुछ ही समय में शरीर से परफ्यूम की महक उड़ जाती है। खुशबू ज्‍यादा समय तक न टिकने के पीछे की वजह ये नहीं कि परफ्यूम बेकार है बल्कि इसके लगाने का तरीका भी काफी मायने रखता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शरीर के किन हिस्‍सों पर परफ्यूम लगाने से इसकी महक ज्‍यदा समय तक बरकरार रहती है।

परफ्यूम की खुशबू

इन हिससों पर लगाएं परफ्यूम –

कोहनी के अंदर- शरीर के इस हिस्‍से पर पसीना ज्‍यादा इकट्ठा होता है इसलिए यहां परफ्यूम जरूर लगाना चाहिए।

घुटने के पीछे- इस हिस्‍से में भी पसीना इकट्ठा होता है इसिलए यहां भी परफ्यूम जरूर लगाना चाहिए।

कान के पीछे- शरीर के इस हिससे की नसें स्‍किन के काफी करीब होती हैं इसलिए यहां परफ्यूम छिड़कने से महक लंबे समय तक बरकरार रहती है।

यह भी पढ़ें: अगर आपका चेहरा है ऐसा… तो ये वाली हेयर स्टाइल लगाएगी ग्लैमर का तड़का

बाल- यह शरीर का ऊपरी हिस्सा होता है इसलिए यहां परफ्यूम लगाने से परफ्यूम की खुशबू जल्‍दी नहीं उड़ती है।

नाभी- यह शरीर का गर्म हिससा होता है यहा परफ्यूम लगाने से महक लंबे समय तक बनी रहती है।

LIVE TV