अगर आपका चेहरा है ऐसा… तो ये वाली हेयर स्टाइल लगाएगी ग्लैमर का तड़का
अगर आपको न्यू ग्लैमर लुक की तलाश है तो अब आपको कही दूर जाने की जरूरत नहीं है। अक्सर लड़कियां ग्लैमर लुक पाने के लिए एक बड़ा ब्लेंडर कर देती हैं। ब्लेंडर ये कि वो ये सोचती हैं कि जो स्टाइल किसी दूसरे पर अच्छा लग रहा है वो ही उन पर भी अच्छा लगेगा। इसी चक्कर में लड़कियां अपने लुक को बर्बाद कर लेती हैं।
न्यू ग्लैमर लुक देगी ये हेयर स्टाइल
इसलिए किसी नए हेयर स्टाइल को अपनाने से पहले अपने फेस कट को जान लें और उसी अनुसार अपना हेयर स्टाइल रखें ताकि आप पहले से ज्यादा आकर्षक दिखें।
लंबा चेहरा
अगर आपका चेहरा लंबा है तो ऐसा हेयर स्टाइल चुनें जिससे आपके चेहरे पर ज्यादा बाल ना आएं। लम्बे चेहरे पर मीडियम लैंथ के बाल अच्छे लगते हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें फ्लफी दिखाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका चेहरा लंबा नहीं दिखेगा और साथ ही भरा हुआ और अट्रैक्टिव लगेगा। अगर आप के बाल घुंघराले हैं तो अपने बालों की लैंथ ज्यादा रखें। घुंघराले मीडियम लैंथ वाले बाल लंबे चेहरे पर सूट करेंगे।
गोल चेहरा
अगर आपका चेहरा गोल है तो अपने बालों को नीचे से राउंड शेप दें। इस तरह के चेहरे पर छोटे बाल बहुत अच्छे लगते हैं। जिन लड़कियों या महिलाओं का राउंड फेस है उनके लिए ऐसा हेयर स्टाइल सबसे अच्छा माना जाता है। गोल चेहरे पर छोटे बाल आकर्षक और क्यूट लगते हैं। इसके अलावा अगर आपके बाल लंबे हैं तो ऐसा हेयर कट करवाएं जिससे आपके चेहरे पर बाल आएं। हेयर स्टाइल से गोल चेहरे को कवर किया जाए तो चेहरा ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है।
ओवल फेस
ओवल शेप वाले चेहरे पर हर तरह का हेयर स्टाइल सूट करता है। अगर आपके चेहरे की बनावट ओवल यानी अंडाकार है तो आप छोटे या बड़े किसी भी लैंथ के बाल रख सकती हैं। आपके बालों पर सभी हेयर स्टाइल अच्छे लगेंगे। ओवल शेप फेस कट के लिए बहुत से ऑप्शन हैं, लेकिन अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको ब्लंट कटिंग नहीं करानी चाहिए।
चौकोर फेस
चौकोर फेस पर मीडियम लेंथ बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं। इस तरह के चेहरे पर ज्यादा छोटे बाल अच्छे नहीं लगते। छोटे बालों में आपका फेस ज्यादा चौड़ा दिखाई देगा। इसलिए छोटे बालों वाले हेयर स्टाइल को अवॉइड करें। अगर आप फ्लॉन्ट कट रखेंगी तो ज्यादा कॉफिडेंट नजर आएंगी।