स्मार्टफोन के चक्कर में अपनी उंगली तक खो देना चाहते हैं लोग

मोबाइल का नशा आजकल सिर चढ़कर बोल रहा है। कुछ लोग कहते हैं कि इसके लिए वो खुद जिम्मेदार है। अडिक्शन इतना बढ़ गया है कि लोग अपने बाकी सभी कामों को छोड़कर बस दिनभर स्मार्टफोन में लगे रहते हैं। इतना ही नहीं ये लोग अपनी उंगली तक कटवाने को राजी है। मतलब कि चाहे जो हो जाए ये लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम नहीं करेंगे।

मोबाइल

एक सर्व में पता चला है कि ज्यादातर लोग अपने फोन के लिए कुछ भी छोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्होंने 18-34 की उम्र के करीब 500 लोगों से बात की। उन्होंने इन लोगा से पूछा कि आप अपने फोन के लिए क्या छोड़ सकते हैं। लोगों ने कहा कि वह स्मार्टफोन के खातिर अपनी पांच सेंसेज में से किसी भी एक को खोने को तैयार हैं। वहीं 38 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें अगर मोबाइल और शराब में से किसी एक को चुनना पड़ा तो वह मोबाइल को चुनेंगे। 10 प्रतिशत उंगली कटवाने को तैयार मिले।

यह भी पढ़ें: ये है आंखों के लिए परफेक्ट मेकअप, पहले जान लें एक्सपर्ट् की सलाह

एक महिला इस सवाल के जबाव दिया कि उसे अपने फोन से बहुत प्यार है और वो उसके बिना नहीं रह सकती है। फोन के बिना वो जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकती है। लाइफ के बाकी सभी काम इस फोन पर निर्भर हैं।

इस तरह का एक सर्व यूएस में भी हो चुका है। इस सर्व में 18-34 उम्र के 1,180 लोग शामिल थें। इस सर्व में देखा गया कि 41 प्रतिशत लोग मोबाइल के खातिर एक हफ्ते तक शैंपू करना छोड़ सकते हैं। 54 प्रतिशत ने कहा कि वह अपने स्मार्टफोन के खातिर फिल्म और टीवी देखना छोड़ सकते हैं, जबकि 28 प्रतिशत ऐसे रहे जो अपने पालतू जानवर, 23 प्रतिशत कैफीन और 17 प्रतिशत लोग टूथब्रश छोड़ने को तैयार मिले।

 

LIVE TV