“हमारे देश में लोग वो देखने आते हैं, जिसे मुगलों ने बनवाया है”- महबूबा मुफ्ती

उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में इन दिनों ज्ञानवापी मस्जिद का मामला गर्माता जा रहा है। जहां एक ओर न्यायालय के आदेशानुशार तीन दिनों से चल रहा सर्वे कार्य पूरा हो गया वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में लोग अपनी-अपनी मत रख रहे हैं।

इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है। इनको भगवान मस्जिद में ही मिलता है। महबूबा ने मोदी सरकार से सवाल उठाते हुए पूछा कि ये लोग ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पड़े हैं, क्या इसके बाद सब बंद हो जाएगा?

मुफ्ती ने कहा कि यहां माहौल बदलने की जरूरत है। मुस्लिम-हिन्दू मलकर एक साथ रहे। किसी के दुष्प्रचार से जनता पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। कोई प्रदर्शन भी नहीं कर रहा है क्यों कि उनको लग रहा है कि हम प्रदर्शन करेंगे तो हम पर मामले दर्ज होंगे।

महबूबा जम्मू-कश्मीर के चुनाव को लेकर कहा कि मेरे कहने से न चुनाव कराएंगे और ना ही अपने हिसाब से चुनाव कराएंगे। क्या-क्या बंद करेंगे? हमारे देश में लोग वो देखने आते हैं, जो सिर्फ मुगलों ने बनवाया है, बाकी बचे हुए कश्मीर देखने आते हैं। दोनों खत्म कर रहे हैं। इनके पास अब देने के लिए कुछ नहीं बच रहा है।

पीडीपी चीफ ने कहा कि हमारा दम घुटता है, हमें कहीं जाने नहीं दिया जाता, हमें गम में भी नहीं जाने दिया जाता है। भाजपा जो नफरत फैलाते हैं उसकी भेट चढ़ गया है। इसका कोई मकसद नहीं है। इस तरह की घटनाओं को नफरत फैलाने का काम करते हैं।

LIVE TV