लोगों ने कपड़े उतरवाकर नाबालिग को खंभे से बांधकर पीटा
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानकर आपका इंसानियत पर से भरोसा उठ जायेगा। बीते शुक्रवार को एक अवयस्क की सिर्फ इनरवियर पहने हुए बिजली के पोल से बांध कर रखने की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होनी शुरू हुई। जब पूरी घटना की जानकारी मीडिया तक पंहुची, तो उसे बाँधने वालों ने मामले का निपटारा करने के लिए उस बच्चे को पोल से खोलकर वहाँ से भगा दिया गया।
दरसअल पूरा मामला वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र के घौसाबाद का है। जहाँ मोबाइल चोरी के आरोप में नदेसर घौसाबाद के लच्छीपुरा मोहल्ले में एक नाबालिग बच्चे के कपड़े उतरवाकर जमकर पिटाई की गई। पिटाई करने वालों का आरोप था कि इस बच्चे ने दुकान से मोबाइल फोन चोरी किया है जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने कपड़े उतरवा उसे खम्भे से बांधा।
जब बच्चा कहता रहा कि उसने ऐसा नहीं किया है लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। इल्जाम लगाने के बाद बच्चे के पास से कोई मोबाइल नहीं बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें :सिरफिरे युवक का ‘तांडव’ देख सहमा गांव, झाड़ू लगा रही महिला को उतारा मौत के घाट
हलांकि अब पुलिस ने मीडिया में खबरे आने के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और 3 नामजद लोगों के साथ ही 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें :PM मोदी के नेपाल दौरे से दोनों देशों को मिली दिशा, व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने पर सहमति
पूरे मामले पर इंस्पेक्टर कैन्ट राजीव रंजन उपाध्याय ने इसे गम्भीरता से लेते हुए तीन नामजद सहित 5 के खिलाफ धारा 147,323,504,342 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रंजन उपाध्याय का कहना है पूरी घटना शर्मसार कर देने वाली है जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
देखें वीडियो :