सिरफिरे युवक का ‘तांडव’ देख सहमा गांव, झाड़ू लगा रही महिला को उतारा मौत के घाट

अनुज कौशिक

जालौन। जालौन में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। जहां सुबह के समय घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला पर सिरफिरे युवक ने चाकू से वार करते हुये मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को देख आस-पास के लोग मौके पर पहुँच गये और उन्होने हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया साथ ही महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जालौन

घटना उरई कोतवाली के मौखरी गाँव की है। सुबह के समय रचना नाम की महिला अपने घर के बाहर बने चबूतरे पर झाड़ू लगा रही थी उसी दौरान गाँव का सिरफिरा युवक हरनारायन उर्फ हन्नू आ गया और उसके दरवाजे पर बैठ गया। झाड़ू लगा रही महिला ने उसे वहाँ से हटने को कहा इसी बात को लेकर महिला और युवक हरनारायन में तीखी नौक झौंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि सिरफिरा युवक अपने घर गया और वहाँ से चाकू ले आया और उस महिला की घर में जाकर चाकू से वार करते हुये मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें : फ़िल्मी स्टाइल में जेल से फरार हुआ कैदी, पकड़े गए साथी ने उगला सच

इस घटना को युवक ने तब वारदात दिया जब महिला घर में अकेली थी। महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुँच गये और घटना को अंजाम देने वाले युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी साथ ही महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन महिला की तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।

सुबह के वक्त घटना हो जाने के बाद जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होने मौके का जायजा लिया साथ ही म्रतक महिला के परिजनों से पूंछतांछ भी की। मृतक महिला रचना के जेठ महेश ने बताया कि उसकी बहू घर में अकेली थी। उसका छोटा भाई पढ़ने के लिये झांसी गया था। सुबह के समय गाँव के ही युवक हरनारायन ने बहू पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें : भाजपाइयों पर भन्नाए केजरीवाल, मंच से कहा- औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते मारेंगे कि…

वहीं इस मामले में जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि किस बात को लेकर यह हत्या की गई है अभी तक यह बात सामने नहीं आई है उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जब तक तहरीर नहीं आ जाती है वह कुछ भी कह नहीं सकते कि किस बात को लेकर हत्या की गई।

LIVE TV