सातवें वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे पीसीएफ कर्मचारी

लखनऊ। यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी सभा की ओर से नौ सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। सभा के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, महामंत्री सुनील कुमार और यूपी कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के मंत्री सौरभ चौधरी ने बताया कि सातवें वेतनमान का लाभ पीसीएफ के प्रदेश भर के कर्मचारियों को न दिए जाने के विरोध में ही हड़ताल शुरू की जा रही है।

संगठन लगातार मांग कर रहा है, लेकिन शासन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इसलिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राजधानी लखनऊ में नौ सितंबर को स्टेशन रोड पीसीएफ मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।

बतादें यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी सभा की ओर से दिनांक 20 अगस्त, 2024 को पी.सी.एफ. प्रबंध निदेशक को नोटिस प्रषित किया गया था। जिसमें यूनियन ने कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिए जाने की मांग करते हुए आंदोलन की बात कही थी, लेकिन सरकार की तरफ से कर्मचारियों की समस्याओं के विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद यूनियन की तरफ से प्रदेश भर में कार्यरत समस्त कर्मचारी पी.सी.एफ 32 स्टेशन रोड, लखनऊ में एकजुट होकर दिनांक 9 सितंबर,2024 को अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए विवश है।

LIVE TV