AIIMS में भर्ती हुए पर्रिकर, शाह बोले- गोवा सीएम पर लेंगे सही समय पर फैसला
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि पार्टी गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के विकल्प के तौर पर दूसरे नेता का चुनाव सही समय पर करेगी। लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
शाह से जब एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या भाजपा ने पर्रिकर के स्थान पर वैकल्पिक नेता चुनने का निर्णय ले लिया है? उन्होंने कहा, “फिलहाल हम पर्रिकर के तेजी से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पार्टी सही समय पर इस बारे में फैसला करेगी।”
यह भी पढ़ें:- प्रधान सेवक के ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ से बदलेगी भारत की तस्वीर
बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री पर्रिकर ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से अनुरोध करते हुए कहा था कि राज्य के नेतृत्व के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए।
एडवांस्ड पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर शनिवार को आगे के इलाज और जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:-गन्ना किसानों पर बयान बना योगी के गले की हड्डी, सपा ने बताया किसानों को चोट पहुँचाने वाला
भाजपा पर्यवेक्षकों की एक केंद्रीय टीम के गोवा पहुंचने और विधायकों व सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की संभावना है। इसके साथ केंद्रीय टीम पर्रिकर की अनुपस्थिति में भाजपानीत गठबंधन सरकार के वैकल्पिक नेता पर अंतिम निर्णय ले सकती है।
देखें वीडियो:-