प्रधान सेवक के ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ से बदलेगी भारत की तस्वीर

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में भारत की ‘नारी शक्ति’ का बहुत बड़ा योगदान है। मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू करते हुए कहा,”स्वच्छ भारत मिशन में भारत की नारी शक्ति का योगदान बहुत बड़ा है।”

मोदी ने अपने नमो एप के माध्यम से असम के छात्रों से संवाद के दौरान कहा, “युवा सामाजिक परिवर्तन के दूत हैं। युवाओं ने भारत में स्वच्छता के संदेश का जिस तरह से प्रसार किया है, वह सराहनीय है। भारत में सकारात्मक बदलाव लाने में युवा सबसे आगे हैं।”
प्रधान सेवक के 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' से बदलेगी भारत की तस्वीर
मोदी ने यह भी कहा कि दो अक्टूबर जिस दिन गांधी जयंती है, “हम स्वच्छ भारत के बापू के सपने को पूरा करने की दिशा में खुद को फिर से समर्पित कर दें।” स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा, “स्वच्छता कवरेज अब 90 फीसदी से ऊपर है, जो चार साल पहले 40 फीसदी हुआ करता था। यह महज चार सालों में हुआ है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका श्रेय सिर्फ सरकार को अकेले नहीं बल्कि लोगों को जाता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पिछले चार वर्षों में नौ करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है और 4.5 लाख से अधिक गांवों को ‘खुले में शौच मुक्त’ घोषित किया गया है। मोदी ने जोर देते हुए कहा कि केवल शौचालयों का निर्माण करके भारत साफ नहीं होगा।उन्होंने कहा, “स्वच्छता एक आदत है जिससे किसी को खुद को रोजाना जोड़ना पड़ता है और व्यवहार में बदलाव लाना भी जरूरी है।”

यह भी पढ़ें: आज तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूकेंगे ‘चाणक्य’, फाइनल करेंगें सत्ता तक पहुंचने का ‘रोडमैप’
यह भारत और भारतवासियों की ताकत है। यह लोगों के योगदान से हो पाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आम लोगों के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन , उद्योगपति रतन टाटा, आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू, श्री श्री रविशंकर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा, ऐसा नहीं है। टॉयलेट की सुविधा देना, कूड़ेदान की सुविधा देना, कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करना, ये सभी सिर्फ माध्यम हैं।

मोदी ने आईटीबीपी के जवानों को उनके योगदान के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि देश को आपकी, सेना के जवानों की जहां भी ज़रूरत पड़ती है आप सबसे पहले हाज़िर रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर दुश्मनों से मोर्चा लेना हो, बाढ़ के संकट से निपटना हो, हर बार आपने देश को ऊपर रखा है। अब स्वच्छता के लिए आपका यह योगदान भी देश को गौरवान्वित कर रहा है । सच में स्वच्छता के लिए सेवा, ईश्वर की सेवा के समान है। बल्कि हमारा तो पारंपरिक और सांस्कृतिक संदेश भी यही रहा है ।’’

 

LIVE TV