नहीं छंट रहे ‘परमाणु’ पर छाए काले बादल, फिर टली रिलीज डेट

मुंबई। जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु के इंतजार में बैठे फैंस के लिए एक बार फिर निराश करने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय उनका ये इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। फिल्‍म के आड़े आ परेशानियां खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक बार फिर परमाणु की डेट टल गई है। छठी बार फिल्म पोस्‍टपोन हुई है।

जॉन अब्राहम की फिल्म

दिन, हफ्ते और महीनों का लंबा सफर तय करने के बाद एक बार फिर परमाणु की नई रिलीज उेट  सामने आई है। कुछ दिन पहले ही नया पोस्‍टर रिलीज कर इसकी डेट 4 मई बताई गई थी। अब आ रही खबरों के मुताबिक जॉन की परमाणु तय डेट 4 मई को रिलीज नहीं होगी।

इसके पीछे की वजह फिल्‍म से जुड़ा कानूनी मामला बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले फिल्म को लेकर जॉन के खिलाफ FIR दर्ज हो गई थी। FIR फिल्म ‘परमाणु’ की को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने दर्ज कराई थी। प्रेरणा ने उनपर धोखाधड़ी के अलावा और भी कई आरोप लगाए थे। कुछ दिन बाद खबरें आई थीं कि जॉन ने भी प्रेरणा के खिलाफ FIR दर्ज करा दी थी।

इस विवाद के कुछ समय पहले ही जॉन अब्राहम ने परमाणु की को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के प्रोडक्शन हाउस क्रिआर्ज से अपना एग्रीमेंट रद्द किया था। उसके बाद प्रेरणा ने उन्‍हें लंबा चौड़ा नोटिस भेज दिया था। प्रेरणा के मुताबिक जॉन के उन्‍हें धोखा दिया जैसे ही उन्‍हें पैसे मिल गए उन्‍होंने काम अधूरा छोड़ दिया।

उन्‍होंने बताया था ‘हम जल्‍द कोर्ट जाएंगे। यदि वे सही हैं तो जीत उनकी होगी। जॉन को अपना पैसा मिल गया है और वो अब समय बर्बाद कर रहे हैं। हम जॉन से बात करना चाहते हैं, लेकिन वे संपर्क में नहीं आ रहे। उन्‍होंने प्रोफिट का 50 परसेंट लेकर क्रिआर्ज को लूटा है। हम लड़ेंगे और अपनी फिल्‍म वापस लेंगे।’

यह भी पढ़ें:  सलमान ने मारा ‘देसी गर्ल’ प्रियंका को ताना तो मिला करारा जवाब

खबरों के मुताबिक, जॉन और प्रेरणा के बीच हुए करारके तहत 35 करोड़ के बजट में से 30 करोड़ रुपए चुका दिए हैं जिसमें 10 करोड़ रुपए जॉन की फीस और बाकी प्रोडक्शन कॉस्ट शामिल है। इसके तहत जॉन को एग्रीमेंट डेट तक प्रोडक्शन करके देना था। इसके बाद दोनों पार्टी इसे प्रमोट और रिलीज करती।

लंबे समय से टल रही यह फिल्‍म 4 मई नहीं 25 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्‍कर गोविंदा की ‘फ्राई डे’ और हर्षवर्धन की ‘भावेश जोशी’ से होगी।

LIVE TV