सलमान ने मारा ‘देसी गर्ल’ प्रियंका को ताना तो मिला करारा जवाब
मुंबई। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बीते दिन ही भारत की लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आया है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म से 10 साल बाद प्रियंका और सलमान साथ में काम करेंगे।
भारत से पहले दोनों साथ में तीन फिल्में कर चुके हैं। साल 2004 की ‘मुझसे शादी करोगी’, 2007 की ‘सलाम-ए-इश्क’ और 2008 की ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ के बाद दोनों की साथ में कोई फिल्म नहीं आई है।
बीते दिन सोशल मीडिया पर मूवी क्रिटिक्स ने जानकारी देते हुए भारत की लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका के नाम पर मुहर लगाई थी। अब सलमान ने अपनी फिल्म में प्रियंका का स्वागत किया है। हालांकि उनका ये स्वागत तानों से भरा है। उन्होंने भारत फिल्म में प्रियंका का स्वागत करते हुए लिखा, ‘जल्द ही मिलते हैं.. वैसे हमारी फिल्म हिंदी में है.’
सलमान के इस तानों से भरे ट्वीट का प्रियंका ने भी करारा जवाब दिया। उन्होंने जवाबी ट्वीट में हिंदी में लिखा, ‘यूपी के बरेली की पली बड़ी हूं जनाब…. देसी गर्ल फॉरएवर. भारत का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और सेट पर मिलते हैं।’
गौरतलब है कि प्रियंका काफी समय से विदेश में रहकर काम कर रही हैं। उनके विदेशी सीरियल ‘क्वांटिको’ की सफलता इस बात से ही आंकी जा सकती है कि शो का तीसरा सीजन टेलिकास्ट होने वाला है। यही वजह है कि सलमान ने भाषा को लेकर उनसे चुटकी ली।
यह भी पढ़ें: सोनम की संगीत सेरीमनी की तैयारियां शुरू, इनके इशारों पर थिरकेंगे लोग
यह फिल्म ईद के मौके पर अगले साल 2019 में रिलीज होगी। इस साल सलमान ‘रेस 3’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे। सलमान की भारत को भी उनकी पिछली फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं।
UP Bareilly की पली बड़ी हूँ जनाब…. #DesiGirl forever.
Very happy to be a part of #Bharat and see all of u on set!!@beingsalmankhan @atulreellife @aliabbaszafar #Eid2019 https://t.co/pH5Iz7yy1Q— PRIYANKA (@priyankachopra) April 18, 2018
#Bharat .. welcomes u back home @priyankachopra . See u soon .. By the way humari film Hindi hai 😉 . @atulreellife @aliabbaszafar #Eid2019
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 18, 2018