सुनील दत्‍त के बाद इस अंदाज में दिखेंगे परेश रावल, ऐसा है फर्स्‍ट लुक

मुंबई। सिलवर स्‍क्रीन पर बॉलीवुड फैंस ने परेश रावल के कई रंग देख चुके हैं। परेश रावल ने फिल्‍मों में हर तरह के किरदार अदा किए हैं। परेश पर्दे पर पॉजिटिव, निगेटिव किरदारों के अलावा बतौर कॉमे‍डियन भी नजर आए हैं। हाल ही में उनका एक और रंग देखने को मिला है। परेश के सोशल मीडिया पर अपनी स्‍पेशल अप‍कमिंग फिल्‍म के किरदार का फर्स्‍ट लुक शेयर किया है।

उरी में परेश रावल

परेश की अपनी जिस अपकमिंग फिल्‍म के किरदार का लुक शेयर किया है उसे पर्दे पर अदा करके वह बेहद खुश है। परेश ने ट्विटर अकाउंट पर उस लुक की चार तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन सभी तस्‍वीरों और उनके कैप्‍शन के जरिए परेश की एक्‍साइटमेंट साफ नजर आई है।

बता दें ये अपकमिंग फिल्‍म सर्जिकल स्‍ट्राइक पर आधारित बन रही फिल्‍म ‘उरी’ है। फिल्म उरी कुछ दिन पहले तब सुर्खियों में थी जब इसके लिए यामि गौतम ने अपनी नई हेयर स्‍टसइल शेयर की थी। उनके बाद अब यह फिल्‍म फिर सुर्खियों में है।

फिल्‍म उरी में परेश रावल का फर्स्‍ट लुक सामने आ गया है। फिल्‍म उरी में परेश नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में सामने आए उनके न्‍यू लुक की तस्‍वीरें हर किसी को हैरान कर देंगी। इन तस्‍वीरों में वह हू-ब-हू अजीत लग रहे हैं।

फिल्‍म में परेश के अलावा विक्‍की कौशल भी नजर आएंगे। विक्‍की इसमें कमांडर इन चीफ के किरदार में हैं। इसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया,  ‘मैं हर दिन तकरीबन 5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहा हूं। इसके बाद स्टेमिना मजबूत करने के लिए हर रोज तीन से चार घंटे की मिलिट्री ट्रेनिंग और गन ट्रेनिंग भी ले रहा हूं। मैं जिम जाता हूं और मुंबई के नेवल बेस पर ट्रेनिंग ले रहा हूं। आर्मी के लोग इस किरदार के लिए मेरी मदद कर रहे हैं। इस किरदार के लिए मैंने थोड़ा वजन भी बढ़ा लिया है। मैं शूटिंग का इंतजार कर रहा हूं।’

यह भी पढ़ें: हिंदू आतंकवाद पर प्रियंका ने कराई देश की बदनामी, बवाल हुआ तो मांगी माफी

विक्‍की ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म राजी में लीड किरदार अदा किया है। वह 29 जून को रिलीज हो रही फिल्‍म ‘संजू’ में भी अहम किरदार में हैं। संजू में परेश भी नजर आएंगे वह फिल्म में सुनील दत्‍त के किरदार में हैं।

 

LIVE TV