#BB11 : अर्शी का अर्श पर जाने का सपना टूटा, मां-बाप ने खोली पोल

मुंबई। बाहरी दुनिया से पूरी तरह अंजान बिग बॉस के कंटेस्‍टेंट घर के अंदर नए रिश्‍ते बना रहे हैं। इन नए रिश्‍तों से उनके पुरने रिश्‍तों पर ऐसा असर डाला है कि सबकुछ बदलने लगा है। बिग बॉस का घर तो वैसे भी बदलते रिश्‍तों और चेहरों के लिए मशहूर है लेकिन इस सीजन में बाहर के रिश्‍ते जिस तरह बदले हैं वैसे पहले कभी नहीं हुआ है।

बीते दिनों घर के नए रिश्‍तों की वजह से बाहर मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिली। एक ओर जहां प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्‍या ने उनसे ब्रेकअप कर लिया वहीं बंदगी के बॉयफ्रेंड ने भी अपना रिश्‍ता तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: रिलीज अभी हो या कभी, ऐसा करने पर फ्री मिलेगा पद्मावती का टिकट

कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में हो रही लड़ाइयों के बीच भी बाहर मौजूद घरवालों की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी हमेशा से उन्‍हें सपोर्ट करते आए हैं। इसके बाद अब शिंल्‍पा शिंदे के भाई ने भी उन्‍हें सपोर्ट किया है। इसके अलावा पुनीश के साथ बंदगी के रिलेशन पर बंदगी के भाई ने भी उन्हें सपोर्ट किया था।

यह भी पढ़ें: बनना चाहती हैं इस साउथ सुपरस्‍टार की दुल्‍हनिया तो तुरंत डायल करें ये नंबर

अबतक सभी के घरवाले उन्‍हें बाहर से सपोर्ट करते नजर आए हैं लेकिन अब अर्शी खान के माता-पिता का रवैया चौंका देने वाला है। बाकियों की तरह अर्शी के घरवालों ने उनका साथ नहीं दिया है। अर्शी खान के माता पिता ने उन्‍हें झूठी बताते हुए कुछ बातों से पर्दा उठाया है।

बता दें, एक एपिसोड में अर्शी अपने दादा पर बात करती नजर आई थीं। उन्‍होंने बताया था कि उनके दादा अइयाश किस्‍म के थे उन्‍होंने 18 शादि‍यां की थीं। इस बात को सिरे से नकारते हुए मां नादरा ने बताया कि अर्शी पब्लिसिटी के लिए खानदान को बदनाम कर रही हैं। वह मशहूर होने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही है। सच तो यह है कि उनके दादा ने महज दो शादियां की थीं।

इसके अलावा नादरा ने अर्शी की उम्र से भी पर्दा उठाया है। नादरा के मुताबिक, अर्शी की उम्र 26 नहीं बल्कि 31 साल है। अर्शी की मार्कशीट पर उनकी सही उम्र लिखी हुइ्र है। मार्कशीट के अनुसार अर्शी की डेट ऑफ बर्थ 29 जुलाई 1986 है।

LIVE TV