बनना चाहती हैं इस साउथ सुपरस्‍टार की दुल्‍हनिया तो तुरंत डायल करें ये नंबर

मुंबई। बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्‍ट्री में भी कई बैचलर स्‍टार्स हैं। इन सभीस्‍टास्र की लाखों दीवानी हैं। शायद ही कोई लड़की ऐसी हो जो इनकी दुल्‍हनिया नहीं बनना चाहती हो। ऐसे में लड़कियों के लिए एक साउथ सुपरस्‍टार की दुल्‍हनिया बनने का बहुत ही खूबसूरत मौका मिला है।

साउथ सुपरस्‍टार आर्या इन दिनों अपनी दुल्‍हनिया की तलाश में हैं। अभी तक आर्या को न तो कोई हमसफर मिली है न ही घरवालों ने उनके लिए किसी को पसंद किया है। आर्या ने फेसबुक के जरिए अपनी दुल्हनियां ढूंढने की बात सामने रखी है।

यह भी पढ़ें:  समय से पहले जमकर होगी फुकरापंती, प्रीपोन फिल्‍म

उन्‍होंने ‘Hi Friends Finally In search of my Life Partner.’ स्टेटस लिखा है। उन्‍होंने मेट्रीमोनियल साइट पर भी अपनी प्रोफाइल बनाई है। उन्‍होंने http://www.mapillaiarya.com नाम से मेट्रोमोनियल पेज बनाया है। इस पेज को ओपन करके लड़कियों को अपनी डिटेल भरने के साथ अपनी फोटो और वीडियोज अपलोड करनी है।

यह भी पढ़ें:  बेनाफ्शा के इंटरव्यू पर प्रियांक की गर्लफ्रेंड ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इसके अलावा उन्‍होंने एक कॉन्‍टैक्‍ट नंबर भी शेयर किया है। इंट्रेस्‍टेड लड़कियां 7330173301 नंबर पर कॉल कर सकती हैं। इस पर कॉल करने से आर्या की आवाज में प्री रिकॉडेड मैसेज सुनाई देता है। साथ ही कॉलर को एक ऑटो जेनरेटेड टेक्‍स्‍ट मैसेज भी मिलता है।

 

 

LIVE TV