बच्चन परिवार की लाडली आराध्या के बर्थडे पर पापा अभिषेक ने की जमकर मस्ती, देखे वीडियो
मुंबई.बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने हाल ही में 7वां जन्मदिन मनाया है. ऐसे में बच्चन परिवार ने लाडली आराध्या के इस दिनो को खास और यादगार बनाने के लिए एक शानदार सेलिब्रेश किया.
https://www.instagram.com/p/BqSsBWIgELU/?utm_source=ig_embed
इस मौके पर बच्चन परिवार ने पार्टी दी जिसमें कई सेलेब किड्स भी शामिल हुए. पार्टी के दौरान पापा अभिषेक बच्चन, बेटी के बर्थडे के मौके पर मस्ती के मूड में नजर आए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें वे बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BqS8r_TH5JU/?utm_source=ig_embed
पिंक कलर की टीशर्ट में अभिषेक फनी एक्शन में बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. पार्टी में शाहरुख के बेटे अबराम, करण जौहर के बच्चे, यश और रूही जौहर, शिल्पा के बेटे वियान राज कुंद्रा समेत कई सारे सेलिब्रिटी किड्स शामिल हुए.
https://www.instagram.com/p/BqSqFgEgrvL/?utm_source=ig_embed
पार्टी में ईशा देओल सभी अपने बच्चों के साथ पहुंचे. ऐसे में आराध्या की बर्थडे पार्टी की काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
https://www.instagram.com/p/BqRZ4EpATOj/?utm_source=ig_embed
इस पार्टी में मेन्यू और डेकोरेशन का थीम बच्चों के हिसाब से चुना गया था वहीं काफी सारे गेम्स का आयोजन भी आराध्या के दोस्तों और स्टार किड्स के लिए किया गया था.
https://www.instagram.com/p/BqS8r_TH5JU/?utm_source=ig_embed
बर्थडे के मौके पर अमिताभ ने पोती आराध्या को बर्थडे विश करते हुए लिखा- ”घर वालों का आशीर्वाद पोती के साथ हमेशा है. आपकी लंबी उम्र हो, खुश रहिए, और फक्र से रहिए.” बता दें कि पिछले साल आराध्या का बर्थडे बड़ी धूम-धाम से मनाया गया था. इसमें कई सारे स्टार किड्स शामिल हुए थे.
अलीक पद्मसी के निधन पर सिनेमा की दिग्गज हस्तियों ने जताया शोक