Panchayat elections in Maharashtra: शुक्रवार को इस जिले के 14 गांव करेंगे मतदान का बहिष्कार

शुक्रवार को महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच राज्य के ठाणे जिले के 14 गांवों ने पंद्रह जनवरी को होने वाले पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। ये गांव बीते करीब पंद्रह सालों से किसी चुनाव में मतदान नहीं कर रहे हैं। उधर नासिक व नंदूरबार जिले के दो गांवों में सरपंच पदों की नीलामी के बाद इन गांवों में चुनाव निरस्त कर दिए गए हैं। नासिक जिले के उमराणे व नंदूरबार के खोंडापाली गांव में बीते दिनों सरपंच पदों के लिए बोलियां लगने व पद नीलाम होने की खबर आई थी
 
महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने गुरुवार को एक बैठक में इन गांवों में सरपंच पद व पंच के चुनाव में अनियमितता की शिकायतों की जांच की थी। इसके बाद मदान ने चुनाव निरस्त किए जाने की जानकारी दी। मदान ने बताया दोनों गांवों में पदों की नीलामी की खबरें आई थीं। 

वहीं ठाणे से खबर है कि जिले के 14 गांव नवी मुंबई का हिस्सा बनने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग के समर्थन में ये गांव पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ठाणे के डिप्टी कलेक्टर बालासाहेब वाकचौरे ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले चुनाव का उक्त गांवों के लोगों द्वारा बहिष्कार किए जाने के कारण पांच ग्राम पंचायतों में मतदान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बीत पंद्रह साल से इन गांवों के लोग अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और उन्होंने बीते दो आम चुनावों का भी बहिष्कार किया था। 

LIVE TV