पाक विदेश मंत्री का दावा: कहा- भारत ने कुलभूषण के बदले की थी 1 आतंकवादी को देने की मांग
न्यूयॉर्क। पाक की तरफ से अमेरिका में भारत को नीचा दिखाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। अब एक नया ताजा मामला सामने आया है। इसमें पाक विदेश मंत्री ने वो दावा पेश किया है, जिसमें कहा ये बात सामने आई है कि भारत ने कुलभूषण जाधव के बदले 1 आतंकवादी को देने की मांग की थी। यह एक तरह से कुलभूषण के केस को कमजोर करने की साजिश है।
भारत का प्रस्ताव पाक के अनुसार
पाक का कहना है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बदले भारत ने 2014 पेशावर स्कूल हमले के जिम्मेदार और अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आतंकवादी को देने का प्रस्ताव दिया गया था।
पाक विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बुधवार को न्यूयार्क में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेशावर में एपीएस (आर्मी पब्लिक स्कूल) में बच्चों की हत्या करने वाला आतंकवादी अफगानिस्तान प्रशासन के हिरासत में है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने मुझसे कहा कि हम उस आतंकवादी से आपके पास मौजूद आतंकवादी जो कि कुलभूषण जाधव है, की अदला बदली कर सकते हैं।
मंत्री ने यह दावा एशिया सोसायटी में एक सवाल के जवाब में किया। हालांकि उन्होंने आतंकवादी का नाम और उस एनएसए के बारे में स्पष्ट नहीं किया जिसके संदर्भ में उन्होंने यह बात की।
कुलभूषण कौन हैं?
भारतीय नौसेना के 46 साल के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने पाकिस्तान के खिलाफ कथित रुप से जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी।