पाक की ‘नापाक’ चाल का हुआ खुलासा, जेलों में कैद आतंकियों को कश्मीर भेजने की कोशिश

नई दिल्ली: पाकिस्तान का आतंकी चेहरा पूरे विश्व के सामने आ चुका है. अमेरिका जैसी महाशक्तियाँ पहले ही पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने के साथ-साथ दी जाने वाली मदद पर अनिश्चित काल के लिए पाबंदी लगा चुकी हैं. पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आया हुआ है फिर भी पाकिस्तान की भारत के प्रति रवैये में कोई बदलाव नही आ रहा है.पाक

बात करते हैं पाकिस्तान की उस नापाक चाल की जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जायेगा. पाकिस्तान किस हद तक गिर सकता है इसका अंदाजा लगाने में शायद ही कोई समस्या आए. आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत में भेजना, POK में ट्रेनिंग कैंप चलाना, आतंक के लिए फंड की उगाही करना और आतंक के आकाओं को अपने यहां पनाह देना ये सब उसकी फितरत में था. लेकिन इस बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अपनी हद पार करते हुए उन आतंकी गुटों को कश्मीर में तबाही मचाने के लिए तैयार कर रहा है जो उसकी जेलों में बंद हैं.

यह भी पढ़ें: राजधानी पहुंचा AMU विवाद, जामिया में भारत छोड़ो का आवाहन

खुफिया एजेंसी ISI ने इस बार घिनौनी चाल चली है जिसको भारतीय खुफिया एजेंसियों ने डिकोड कर लिया है. पाकिस्तान अब अपनी जेलों में बंद तहरीक-ए- तालिबान के आतंकियों को इस शर्त पर छोड़ने और जेलों से आजाद करने के लिए कहा है कि वो कश्मीर घाटी में जाकर ‘जेहाद’ के नाम पर लड़ाई लड़ें. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इन कैदियों को जैश- ए- मोहम्मद के बैनर तले जेहाद करने के लिए तैयार किया है.

तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) वही आतंकी संगठन है जिसने 2014 में खुद पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी स्कूल में फिदायीन हमला किया था, जिसमें 126 बच्चों की मौत हो गई थी. कश्मीर की लड़ाई लड़ते-लड़ते पाकिस्तान अब इस हद तक गिर गया है कि जिन आतंकियों ने उसके यहां मासूम बच्चों का खून स्कूल में बहाया. उन्ही आतंकियों पर कश्मीर के नाम पर सट्टा लगा रहा है और उनको जेहाद के लिए पाक की अलग- अलग जेलों से रिहा कर कश्मीर में मौत का मातम फैलाने के लिए बड़ी चाल चल रहा है लेकिन शायद ISI को ये पता नहीं है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों की तरह तहरीक-ए- तालिबान के आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: नवाज की शराफत में 5 अरब डॉलर का लोचा, जांच शुरू

रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में इस साल जनवरी से लेकर अब तक सुरक्षाबलों ने  67 आतंकवादियों को ढेर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 27 आतंकी विदेशी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं. इसके साथ ही 35 आतंकी लोकल हैं, जो कि लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन तंजीम से आते हैं. सुरक्षा बल इस साल जबसे ऑपरेशन ऑल आउट-2 शुरू किया है तब से आतंकियों के बड़े-बड़े कमांडर ढेर हो चुके हैं हाल में ही सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को ढेर किया था.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद पुराने पाक आर्मी खाली ट्रेनिंग कैंप में 100 से 150 आतंकवादियों को हथियार चलाने की खास ट्रेनिंग दी, यह ट्रेनिंग पाकिस्तान आर्मी के कमांडो ग्रुप SSG के जरिए दी जा रही है. रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि इन कैंपों में सबसे ज्यादा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शामिल हैं. जिनको बाद में कश्मीर में भेजकर आतंक फैलाने के निर्देश दिए गए हैं.

LIVE TV