राजधानी पहुंचा AMU विवाद, जामिया में भारत छोड़ो का आवाहन

नई दिल्ली: किसी भी देश में देशभक्ति के अलग-अलग मायने नही हो सकते हैं. हर मजहब, हर मान्यता से देश सर्वोपरी होता है. AMU में जिन्ना की तस्वीर के मामले ने जिस तरह तूल पकड़ा उससे समानांतर विचारधारा की कमी का एहसास होता है. लोकतंत्र प्रत्येक नागरिक को मान्यता से लेकर आजादी का जीवन जीने तक और अपने मत को व्यक्त करने का अधिकार देता है लेकिन इसका कतई ये अर्थ नही कि हम अपना राष्ट्रीय कर्तव्य को ताख पर रख दें. उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का मामला अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है.AMU

नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के मेन गेट पर मंगलवार शाम को करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने यहां ‘जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए. हालांकि, कुछ देर नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारी वापस चले गए.

यह भी पढ़ें:  नवाज की शराफत में 5 अरब डॉलर का लोचा, जांच शुरू

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद की आपत्ति के बाद ये मामला सभी के सामने आया था. जिसके बाद इसको लेकर काफी बवाल हुआ. AMU के मौजूदा छात्र और पूर्व छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर को हटाने से इनकार कर दिया था, हालांकि कुछ समय के लिए तस्वीर को हटाया गया था.

छात्रों ने लगातार AMU के बाहर इसको लेकर प्रदर्शन भी किया था, इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. इस मुद्दे पर छात्रों ने कहा है कि जिन्ना भारतीय इतिहास का हिस्सा हैं, इसलिए वह उनकी तस्वीर नहीं हटाएंगे. तनाव को देखते हुए यूनिवर्सिटी में कुछ दिनों के लिए इंटरनेट की सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी.

छात्रसंघ ने आरोप लगाया था कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और बिना मामला दर्ज किए छोड़ दिया. इससे नाराज छात्रसंघ पदाधिकारी थाने पहुंचे और विरोध किया. आरोप था कि इस दौरान छात्र एसपी सिटी से धक्का-मुक्की करने लगे थे. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया और इसमें करीब 15 छात्र घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें: घरेलू मैदान पर राजस्थान ने पंजाब को हराया, प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा

दरअसल, बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने यूनिवर्सिटी के वीसी से छात्रसंघ हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग की थी. जिसके बाद इस मामले पर सियासत शुरू हुई थी.

इसके बाद बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग करते हुए AMU के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यक्रम में दखल डालने की कोशिश का भी आरोप लगा. जिसके बाद 6 कार्यकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

LIVE TV