देश में अभयदान के बाद भी आंच, सरहद पार बिना कट रिलीज
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर ऑफिशियली रिलीज हो गई है। देश में इस फिल्म को पर्दे तक पहुंचने के लिए जितनी मशक्कत करनी पड़ी है उतनी ही आसानी से इसे विदेशी सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है।
शूटिंग से लेकर नाम के बाद भी फिल्म के मेकर्स की मुसीबतें कम नहीं हुईं। अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है जब भी फिल्म का जोरदार विरोध हो रहा है। अपने देश में भले ही इसे समर्थन नहीं मिला है। लेकिन दूसरे देशों में कहीं भी इसका विरोध नहीं हुआ है।
कुछ समय पहले ब्रिटेन सेंसर बोर्ड ने इसे बिना कट के पास कर दिया था। हालांकि ब्रिटेन सेंसर बोर्ड ने पद्मावत को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया था। 12A सर्टिफिकेट के अंर्तगत 12 साल से कम उम्र के बच्चे बड़ों की निगरानी के बिना इसे नहीं देख सकते हैं।
वहीं पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने ‘पद्मावत’ को बिना कट के ‘U’ सर्टिफिकेट दे दिया है।
यह भी पढ़ें : खूबसूरती के लिए श्री देवी ने कराई सर्जरी, पर बिगड़ गया चेहरा
बता दें, यहां देश में रिलीज होने के बाद भी पद्मावत का विरोध जारी है। देश के कई हिस्सो में बसें और गाड़ियां आग के हवाले कर दी गई हैं। इस विरोध की आग में स्कूल बस और बच्चों तक को निशाना बनाया गया है। करणी सेना घुटने टेकने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।