J&K: सीमा पार से पाकिस्तान ने बोला हमला, बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया जबकि छह घायल हो गए। बीएसएफ के सूत्रों ने कहा, “पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के आर.एस.पुरा, बिश्नाह और अर्निया क्षेत्रों में आईबी पर अकारण गोलीबारी की।”

बीएसएफ सूत्रों ने कहा, “जाबोवाल सीमाचौकी पर तैनात कांस्टेबल सीताराम उपाध्याय घायल हो गए थे, उन्हें अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।”

यह भी पढ़ें : सेना ने दिखाया रमजान पर रहम, लेकिन आतंकियो की डिमांड कुछ और !

उन्होंने कहा, “पित्तल सीमा पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर भी पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हो गए।”

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “जम्मू जिले के आर.एस.पुरा और अर्निया सेक्टर्स में पांच नागरिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।”

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने लगाए हिजबुल्ला के शीर्ष नेतृत्व पर प्रतिबंध

बीएसएफ ने इन सभी स्थानों पर पाकिस्तानी गोलीबारी का मुस्तैदी से जवाब दिया।

पुलिस ने यह भी कहा कि आर.एस.पुरा, बिश्नाह और अर्निया सेक्टर्स से नागरिकों को निकालने के लिए बुलेट प्रूफ वाहनों का उपयोग किया जा रहा है।

LIVE TV