
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सेना सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने हाजिन क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर हमला किया।
सूत्रों के मुताबिक, “इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू की गई, जिस बीच आतंकवादी बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे। हमारी तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ। क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है।”
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रमजान के पाक महीने के दौरान संघर्षविराम के ऐलान के बाद यह सुरक्षाबलों पर पहला हमला है। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित संघर्षविराम को नकार दिया है।
गौरतलब है कि जन्नत में सेना के द्वारा नरमी बरतने वाले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आग्रह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया था। जिसके चलते अब पूरे एक माह तक कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने मानी महबूबा की बात, रमजान में सेना नहीं चलाएगी सर्च ऑपरेशन
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती द्वारा रमजान और अमरनाथ यात्रा के दौरान घाटी में एकतरफा सीजफायर की अपील पर सशर्त मंजूरी दे दी है। महबूबा मुफ्ती द्वारा रमजान के दौरान सीजफायर की अपील पर केंद्र सरकार ने सुरक्षाबलों को घाटी में रमजान के दौरान किसी भी तरह का नया ऑपरेशन शुरू ना करने के निर्देश दिये हैं।
बहरहाल, केंद्र सरकार ने किसी भी आतंकी हमले की स्थिति में सुरक्षाबलों को आतंक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए छूट दी है।