मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर गुस्साए ओवैसी, संसद में किया…

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहे जाने पर कड़ा विरोध जताया है. इस पर लगाम लगाने के लिए ओवैसी ने सरकार से एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने कहा की केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाए जिसके तहत अगर कोई शख्स किसी भारतीय को पाकिस्तानी कहता है तो ऐसे में कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के अतिरिक्त संलिप्त लोगों के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान किया जाए.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया मुद्दा

बीते दिनों पूरे देश में ऐसी तमाम घटनाएँ सुनने और देखने को मिली हैं जिसमे मुसलमानों को गद्दार बताते हुए उन्हें देश छोड़ कर पाकिस्तान भेजने की वकालत की गयी है. ऐसी बाते न सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष द्वारा बल्कि अनेको राजनीतिज्ञों के द्वारा भी कही गयी हैं.

यह भी पढ़ें : कासगंज के बाद ‘इस्लाम’ की चिंगारी से सुलगा अमरोहा, इलाके में तनाव

ओवैसी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लोकसभा में इस मुद्दे पर जोर दिया. ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाने की बात कहने का अधिकार किसी के पास नही है. हमने भी आजादी की लड़ाइयाँ लड़ी हैं, कुर्बानियां दी हैं, ये देश जितना हिन्दुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है. ओवैसी ने लोकसभा में भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की.

इससे पहले ओवैसी पाकिस्तान जाकर भी अपने तेवर पाकिस्तानी हुक्मरानो को दिखा चुके हैं. ओवैसी ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का पक्ष लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान अगर संजीदगी में अपने आप को इस्लामिक मुल्क कहता है तो पाकिस्तान को बताना पड़ेगा कि इस्लाम में रहम किसको बोलते हैं.

यह भी पढ़ें : दुनिया ने देखी सबसे बड़ी आतिशबाजी, अंतरिक्ष में ‘स्पोर्ट्स कार’ लेकर गया सात मंजिला रॉकेट

उन्होंने कहा था जिस तरह जंग-ए-बदर में अल्लाह के रसूल ने उन तमाम कैदियों को माफ किया अगर पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क है तो पाकिस्तान को मिसाल पेश करनी पड़ेगी. उन्होंने पाकिस्तान से पुछा था कि क्या उसके पास रसूल की तरह रहम है. क्या वाकई रसूल में रहम की माफ़ी के बारे में उसे पता है.

ओवैसी ने कहा था कि हाफिज सईद अवाम के लिए नासूर है. वह सरासर झूठ बोलता है. मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों का वही मास्टरमाइंड रहा है. संयुक्त राष्ट्र तक उसे आतंकी बता चुका है.

 

LIVE TV