आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से 90 घर हुए खाख

कैनबरा। दक्षिणपूर्वी आस्ट्रेलिया के विभिन्न हिस्सों में सप्ताहांत में जंगलों में आग लगने से 90 घर और अन्य संपत्तियां नष्ट हो गईं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टाथरा में आग लगने से लगभग 70 घर नष्ट हो गए।

आस्ट्रेलिया

न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस के मुताबिक, इस घटना में एक स्वयंसेवी दमकलकर्मी घायल हो गया जबकि श्वास के साथ धुंआ शरीर में जाने से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, अभी तक किसी के लापता होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें-लग गई मुहर, दूसरी बार चीन के प्रधानमंत्री बने ली केकियांग

तेज हवाओं और उच्च तापमान की वजह से जंगल में लगी आग तेजी से 1,070 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई। हालांकि, मौसम में बदलाव की वजह से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने पर कामयाब रहे।

मेलबर्न से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में आग की वजह से 18 घर नष्ट हो गए, जिसमें कई मवेशियों की मौत हो गई और खेत जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़ें-अमेरिकी अर्थशास्त्री के निशाने पर रहे ट्रंप, बोले- डोनाल्ड दे रहे ‘विध्वंसकारी युद्ध’ को बढ़ावा

दमकलकर्मी कोब्डेन और पेन्सहर्स्ट में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां लगभग 1,700 घरों में बिजली आपूर्ति ठप है।

LIVE TV