सीएम योगी का आदेश, अब नहीं लगेगा ‘चूना’

सड़क के किनारेलखनऊ। खास मौंकों पर आने वाले विशेष लोगों की आवभगत में सड़क के किनारे दिखने वाली ‘सफेदी की चमकार’ अब बीते दिन की बात हो जाएगी।

दरअसल सीएम के गोरखपुर दौरे के वक्त सड़कों पर नगर निगम ने चूना ​गिराने की परम्परा को कायम रखा था। पिछले गोरखपुर दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट गुजरी तो सड़कों पर गिरे चूने का गुबार उठने लगा। इस गुबार से सड़क के किनारे खड़े लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

चूने से उठने वाली गंध और आमजन को होने वाली दिक्कतों का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने ले लिया है। उन्होंने फरमान सुनाया है कि चूना डालने की इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए।

सीएम ने जब इस समस्या को देखा तो नगर आयुक्त को बुलाकर संदेश दिया कि, ‘अब यह कल्चर नहीं चलेगा। इसके लिए ठोस इंतजाम किये जाएं और चूना गिराने की परम्परा को तत्काल खत्म किया जाए’।

मामले पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह कहते हैं कि सीएम ने कहा कि गाड़ियों के गुजरने से सड़क पर छिड़के गए चूने और ब्लीचिंग आदि से लोगों को दिक्कत होती है। अब इनका छिड़काव रोक दिया जाए।

उन्होंने कहा कि अब चूने और ब्लीचिंग की बजाए थर्मो प्लास्टिक पेंट लगाए जाने की चर्चा चल रही है। यह नुकसानदायक भी नहीं है। वैसे मुख्यमंत्री के इस आदेश को आम लोगों ने खूब सराहा है।

LIVE TV