कांवड़ियों को मिली खुली छूट, पुलिस प्रशासन मौन

रिपोर्ट- सुनील सोनकर

मसूरी। मसूरी में पुलिस द्वारा कवाड़ियों को प्रवेश करने में पूर्ण रूप से पांबदी लगा रखी है परन्तु कांवड़िए बड़े आराम से मसूरी पहुंच रहे है वही मसूरी से होते हुए उत्तरकाशी, यमुनोत्री के साथ अन्य जगह जा रहे है।

कांवड़ यात्री

बता दे कि पूर्व में ही पुलिस द्वारा कवाड़ियों के मसूरी में प्रवेश में पूर्णतः प्रतिबंध करने के निर्देश दिये गए थे परन्तु पुलिस के आला अधिकारियों की लापरवाही के कारण कवाडियें देहरादून से होते हुए मसूरी कई नाको को पार करके बड़े असानी से पहुंच रहे है वही पंजाब से मसूरी होते हुए उत्तरकाशी जा रहे कवाडियों ने बताया कि उनको रास्ते में ना तो किसी ने चैक किया ना रोका।

उन्होंने बताया कि वह चारोंधाम होते हुए गौमुख से जल भरकर वापस  लौटेंगे। वहीं बता दे कि एक बड़े ट्रक पर सभी नियमों को ताक पर रखकर करीब 20 से 25 युवक सवार होकर कावंड़ यात्रा पर निकले हुए है। वहीं ऐसे कई लोग है जो अपने अपने वाहनो से मसूरी होते हुए उत्तरकाशी के साथ अन्य जगह जा रहे है वही रास्ते में ही सड़क किनारे खाना बनाने के साथ कूड़े को सडक किनारे छोड कर जा रहे है।

यह भी पढ़े: मुस्लिम धर्मगुरू का बयान, अयोध्या में राम मंदिर बनने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं

पैदल कावड़ यात्री भी मसूरी में देखे जा रहे है। वही इस संबंध में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रही है जबकि कुछ दिन पूर्व मसूरी के सीओ बी.एस.चैहान ने मसूरी में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा था कि मसूरी में किसी भी हाल में कावड़ियों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।

LIVE TV