एससी/एसटी एक्ट पर अपनों ने ही खड़ा कर दिया विरोध, बैकफुट पर भाजपा

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने बीजेपी द्वारा संसद में विशेष बिल लाकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम में किए गए बदलाव को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बीजेपी

उन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किए जाने की भी मांग करते हुए इसको लेकर सड़कों पर आंदोलन करने की धमकी दी है। बीजेपी के पूर्व विधायक ने अपनी पार्टी पर ही आरोप लगाया कि वोट बैंक के लालच में दलित एक्ट में बदलाव किया गया है, जिसके खिलाफ वह आंदोलन करने के लिए कमर कस चुके हैं।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम में किए गए बदलाव को लेकर बीजेपी में भी बगावत के सुर उठने लगे हैं। हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने इसको लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ आंदोलन का एलान कर दिया है।

पूर्व बीजेपी विधायक गंगा सिंह चौहान ने अपनी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एससी/एसटी एक्ट जब सुप्रीम कोर्ट ने यह महसूस किया कि इसके द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। सामान्य वर्ग के लोगों को चाहे पिछड़े वर्ग के भी लोगों को बदले की भावना से मुकदमे फर्जी लिखाए जा रहे हैं।

पूरे देश में जब यह वातावरण फैलने लगा, तो किसी राजनीतिक दल ने इसमें साहस नहीं किया। क्योंकि उनको वोट चाहिए था। यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय ने जब यह निर्णय लिया कि यह गलत हो रहा है। इसमें बगैर जांच के कोई भी कार्यवाही ना की जाए।

इसके बावजूद इस को दरकिनार करके भारतीय जनता पार्टी ने एक कदम और उसको मजबूत कर दिया। इसके खिलाफ हम आंदोलित हैं। और समाज के सवर्ण वर्ग के लिए एससी/एसटी एक्ट के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए मैंने कदम आगे बढ़ा दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने आरक्षण को समाप्त करने और ना होने पर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर भी आंदोलन का एलान कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यह आरक्षण जिस तरह से लागू किया गया था। एक थोड़े समय के लिए किया गया था। वह आरक्षण बढ़ते-बढ़ते बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि लोगों को वोट की राजनीति दिखती है। सामान्य वर्ग के लोग ठाकुर-ब्राह्मण वैश्य अन्य लोग जितने भी सामान्य वर्ग में आते हैं।

इनके लिए कोई आरक्षण नहीं है। जबकि हम देखते हैं कि सबसे ज्यादा गरीब अगर कोई है। इस वर्ग में ही मौजूदा में ही है। इसलिए हम चाहते हैं कि इनको भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए मैंने एक रास्ता या तो हमारी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाए और यह सारे आरक्षण खत्म करके पूरे देश के अंदर आर्थिक दृष्टि से जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं, असहाय हैं। उनको आरक्षण देने का काम किया जाए इस मांग को लेकर के हम आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें:- सामने आया तीन तलाक और हलाला का सबसे बड़ा मामला… जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत अब आज से ही शुरु होगी। जनमत इसके लिए हम संग्रह करेंगे। और लगभग महीने डेढ़ महीने के अंदर एक धरना कार्यक्रम में कचहरी में दूंगा और उसके बाद में प्रदेश स्तर पर दूंगा हमें नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- 24 उंगलियों वाले बच्चे की जिन्दगी निगलना चाह रहे अंधविश्वासी लोग, बलि देने का किया प्रयास

इसके लिए हमें स्वीकार है। पार्टी हमें निकालना चाहे तो निकाल दे हम अपनी तरफ से नहीं छोड़ेंगे। हम हक की लड़ाई लड़ेंगे। पार्टी निकालना चाहती उसका नुकसान होता है। जैसा कि आज भी हमको मना किया कि आप यह ना करें। हमने कहा नहीं हम जिस समाज के लिए बीड़ा उठा चुके हैं। उसके कल्याण के लिए करेंगे।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/N5wI0-zVsC4

LIVE TV