सामने आया तीन तलाक और हलाला का सबसे बड़ा मामला… जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

रिपोर्ट- मुजम्मिल दानिश

संभल। उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में तीन तलाक और हलाला का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के पति, ससुर एवं दो मौलवियों समेत पांच लोगों के खिलाफ सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज किया गया है।

तलाक

आरोप है कि महिला को साथ तलाक और हलाला के जाल में फंसा कर बार-बार रेप किया गया। नतीजा ये हुआ कि महिला गर्भवती हो गई।

बरेली परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश के सामने पेश होकर अपनी पीड़ा बयां करने वाली मुरादाबाद जिले की मूल निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।

इस शिकायत में उनसे कहा था कि उसकी शादी सात दिसम्बर 2014 को नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा इलाह इलाके के निवासी मोहम्मद नूर नामक व्यक्ति के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि 25 दिसम्बर 2015 की रात को उसके ससुराल के लोगों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था।

महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस मामले में उसने तीन जनवरी 2016 को अपने ससुराल के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। बाद में 24 दिसम्बर 2016 को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और वह अपने ससुराल चली गई।

उसके बाद उसके शौहर नूर, ससुर शोएब तथा उसके पति के मामा शन्नू ने दबाव देकर कहा कि चूंकि तलाक हो चुका है। इसलिए अब हलाला भी करना पड़ेगा। और जबरदस्ती उसका निकाह उसके ससुर के साथ कर दिया गया।

यह हबी पढ़ें:- 24 उंगलियों वाले बच्चे की जिन्दगी निगलना चाह रहे अंधविश्वासी लोग, बलि देने का किया प्रयास

उस एक रात के निकाह में उसके ससुर ने दो बार दुष्कर्म किया। और उसके बाद इद्दत के दौरान उसके पति ने भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। और जब वह गर्भवती हो गई, तो उसे घर में बंद करके रख गया।

उसके बाद से ही वह न्याय पाने के भटक रही थी। अभी तीन दिन पहले वह बरेली एडीजी के आदेश पर उसके ससुर, पति और दो मौलवी और एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत थाना नक्खास में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।

यह भी पढ़ें:- बेकाबू ट्रक ने पिता को दिया जिंदगी भर का दर्द, आंखो के सामने ही कुचल दी दो बेटो की जिंदगी

पीड़िता ने इस मुकदमे के बाद प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है। क्योंकि इस तरह से जबरदस्ती तलाक और हलाला के मामले में शायद पहला मामला सामने आया है।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/N5wI0-zVsC4

LIVE TV