सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो ने लॉन्च किया 20MP फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन

Oppo F5नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने गुरुवार को अपना लेटेस्ट सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन ‘Oppo F5’ लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का ये स्मार्टफ़ोन अपने हर भारतीय यूज़र की जरूरतों के हिसाब से ही डिजाईन किया गया है। ओप्पो F5 के फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ब्यूटी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिस वजह से ये फ़ोन खुद को दूसरे सेल्फी बेस्ड फोंस से बेहतर बनाता है।

यूसी वेब ने लांच किया यूसी ऐड्स, देश के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाने का है इरादा

खबर के मुताबिक ओप्पो F5 2 नवंबर से मार्केट में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा Oppo F5 दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा।

4GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Oppo F5 की कीमत PHP 15,990 (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई है। साथ ही Oppo F5 गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

इसी तरह इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में रेड कलर वैरिएंट में भी पेश किया गया है, हालांकि इसके कीमत की घोषणा नहीं की गई है।

मिलेगी शानदार कैमरा क्वालिटी

Oppo F5 की सबसे बड़ी खासियत इसका AI बेस्ड फ्रंट कैमरा है, जोकि यूजर्स को बेहतरीन सेल्फी का अनुभव देने के हिसाब से ही डिजाईन किया गया है।

प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए सोनी ने लांच किया ‘इमेजिंग प्रो सपोर्ट’

ओप्पो F5 के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

वहीँ ओप्पो F5 के बैक में f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ओप्पो F5 स्मार्टफ़ोन में फ्रंट कैमरे के जरिए बोके इफेक्ट वाली फोटोज भी क्लिक की जा सकेंगी।

LIVE TV