ओपी राजभर ने उड़ाया योगी का खिल्ली, कहा- ‘चल सन्यासी मंदिर में….’

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव शुरू होने से पहले सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन होने के बाद ओमप्रकाश राजभर का सरकार बनाने को लेकर आत्मबल प्रबल था हि लेकिन छह चरणों के बाद उनका आत्मविश्वास अत्यंत प्रबल दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश में सत्ता किसकी बनेंगी ये तो 10 मार्च को परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी की हार पक्की है और राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस तो लड़ाई में है नहीं, बसपा नोटिस में नहीं और बीजेपी की विदाई होना तय है।

10 मार्च को गाना बजेगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम और दूसरा गाना बजेगा कि चल सन्यासी मंदिर में जैसे गीतों का नाम लेकर बीजेपी का खिल्ली उड़ा रहे थे। ओपी राज भर जनसभा के दौरान वाराणसी की जनता से भोजपुरी अंदाज में सपा की सरकार बनाने के लिए अपील कर की।

गौरतलब है कि ओपी राज भर 2017 के चुनाव में बीजेपी के साथ गंठबंधन कर चुनाव जीत कर विधान सभा पहुंचे थे। बीजेपी की सरकार बनने के बाद इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद इन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था। ओपी राजभर का मानना है कि बीजेपी सत्ता में सुभसपा के गठबंधन से आई थी, ठीक उसी आत्मविश्वास पर वो इस बार भी सोच रहे हैं कि सपा की सरकार बनेगी।

बता दें कि 403 विधान सभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में अभी सातवें चरण का चुनाव संपन्न होना है। छठे चरण की वोटिंग गुरूवार को संपन्न हुआ है। चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा।

LIVE TV