टॉप ट्रेंडिंग हुई पद्मावती, ऑनलाइन देखी जा रही ‘फुल मूवी’

पद्मावतीमुंबई : फिल्म पद्मावती की शूटिंग की शुरुआत से ही किसी न किसी विवाद में फंसती जा रही है. अब इस फिल्म की रिलीज डेट को भी पोस्टपोन कर दिया गया है. अब यह फिल्म अपनी तय डेट पर रिलीज नहीं होगी. लेकिन इस फिल्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो गूगल पर पद्मावती टाइप करने के बाद पद्मावती फुल मूवी के साथ दिखाई दे रहा है.

इस फिल्म की वजह से पूरे देश में विरोध हो रहे हैं. कहीं खून से शिकायत तो कहीं फिल्म को रिलीज न करने की अपील हो रही है.

पद्मावती की रिलीज से पहले ही इस फिल्म को इंटरनेट यूजर गूगल और यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं. अगर प्राइवेट मोड (incognito) में आप गूगल खोलकर padmavati टाइप करते हैं तो यह टॉप टू सजेशन padmavati full movie में नजर आएगी. इसके साथ यूट्यूब का एक लिंक नजर आता है, जिसमें 2 घंटे 55 मिनट का एक वीडियो दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर को सूना करेगी ये हसीना, नहीं कर पाईं इंम्प्रेस

खास बात ये है कि Padmavati full Movie | Hindi Dubbed 2017 नाम के एक वीडियो को यूट्यूब पर 5,17,000 बार देखा जा चुका है. लेकिन यह एक फेक वीडियो है. ऐसे और भी कई वीडियो Padmavati full Movie नाम से यूट्यूब पर डाले गए हैं.

गूगल ट्रेंड पर एक अक्टूबर से ही Padmavati full Movie कीवर्ड को लोग सर्च कर रहे हैं. लेकिन 12 नवंबर से 18 नवंबर के बीच इस कीवर्ड से सर्च करने वालों की संख्या बढ़ गई है.

कुछ दिन पहले ही ही ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्‍म की रिलीज डेट बढ़ाकर 1 दिसंबर से 12 जनवरी कर दी जाएगी. हालांकि अफवाहों का नाम देते हए मेकर्स इन खबरों को नकार दिया था. अब मेकर्स ने खुद इस खबर की पुष्टि कर दी है. फिल्म की नई रिलीज डेट का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.

LIVE TV