बिग बॉस के घर को सूना करेगी ये हसीना, नहीं कर पाईं इंम्प्रेस

बिग बॉस के घरमुंबईः बिग बॉस के घर में अक्सर कुछ न कुछ अलग होता रहता है. इस बार तीन कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं, जिनमें हिना खान, सपना चौधरी और बेनाफ्शा सूनावाला का नाम शामिल है. लेकिन इस बार प्रियांक शर्मा की फेवरेट बेनाफ्शा बाहर हो गई हैं.

बेनाफ्शा तीन हफ्ते के लिए नॉमिनेट एलिमिनेट हो रही थीं और अब इस वीकेंड वह घर से बाहर हो जाएंगी. बेनाफ्शा को सबसे कम वोट मिले हैं, जिसकी वजह से वह बिग बॉस से ऑउट हो गई हैं.

बिग बॉस की शुरुआत में बेनाफ्शा कम नजर आईं. लेकिन जैसे ही बेनाफ्शा नॉमिनेट हुईं. वह हर तरीके अपनाकर घर में नजर आईं. लेकिन उनका ये ड्रामा काम न आया.

आकाश डडलानी द्वारा बेनाफ्शा की बॉडी को लेकर घटिया कमेंट करने के बाद प्रियांक और हिना उनके बचाव में उतर आए थे. इस बात की वजह से घर में काफी बवाल मचा हुआ था. इसके बाद बेन और प्रियांक की रिलेशनशिप भी काफी चर्चा में रही.

बेड शेयर करने से लेकर दोनों की किस कॉन्ट्रोवर्सी ने खूब वायरल हुई. इन दोनों के अफेयर की वजह से प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने ब्रेकअप तक कर लिया. वहीं बेन के बॉयफ्रेंड वरुण सूद भी बेनाफ्शा की प्रियांक संग दोस्ती के नाम पर हदें पार करने को लेकर खफा नजर आए.

इसके अलावा आज के एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म पद्मावती का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस दौरान दीपिका ने घरवालों को एक साथ टास्क भी दिया.

 

 

 

LIVE TV