चीन में बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने पर लगेगी रोक, जानिए क्यों?

दुनिया भर के कई अलग-अलग देशों के बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने में पूरा टाइम लगे रहते हैं। बच्चों के साथ कई बड़े भी गेम खेलने में पूरा दिन लगा देते हैं। बच्चें अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़कर जो सबसे ज्यादा गेम खेलते हैं, ऑनलाइन गेमिंग में आज जो सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है, उसका नाम पबजी है। पबजी हर बच्चा अपने फोन में खेलना ज्यादा पसंद करता है।

ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर चीन की कंपनी ने अब नए नियम बना दिए हैं। दरअसल पबजी गेम की लत को लेकर दुनिया भर के कई देशों की सरकारों ने चिंता जाहिर की है। चीन ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। चीन की सरकार ने बच्चों के ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगा दी है।

आपको बता दें कि कंपनी के नए नियमों के तहत अब बच्चे अब हफ्ते में सिर्फ 3 घंटे ही गेम खेल सकते हैं। बता दें कि चीन के नेशनल प्रेस और पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन के नोटिस में इस बात की जानकारी दी गई है। इससे पहले साल 2019 में भी कुछ इसी तरह का बैन लगाया गया था, जिसमें बच्चों को सिर्फ डेढ़ घंटे गेमिंग खेलनी होती थी।

LIVE TV