प्याज खाने के साथ रगड़ने के भी हैं बेहतरीन फायदे
जब तक खाने में प्याज का स्वाद न हो तब तक खाना स्वादिष्ट नहीं लगता. प्याज खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ हमारी बॉडी के लिए भी फायदेमंद होता है. हम प्याज का प्रयोग खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए तो करते ही हैं लेकिन इसका प्रयोग बॉडी में लगाने के लिए भी किया जाता है. आज हम आपको बताएंगे बॉडी में लगाने के लिए इसका प्रयोग कहां-कहां किया जाता है.
पैरों के तलवों में जलन
कुछ लोगों के पैरों के तलवों में बहुत जलन होती है और उन्हें इससे घबराहट होने लगती है. अगर आपको भी ऐसी कोई दिक्कत हो तो आप अपने पैरों की तलवों पर प्याज रगड़ें. ऐसा करने से झटपट तलवों की जलन दूर हो जाएगी.
स्किन इंफेक्शन
अगर आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का इंफेक्शन हो गया हो तो उस जगह पर प्याज रगड़ें इंफेक्शन खत्म हो जाएगा.
मच्छर काटने पर
अगर मच्छर काटने पर सूजन या फुंसिया हो गई हो तो उस कटे हुए स्थान पर कटा हुआ प्याज रगड़ने सुजन और फुंसिया ठीक हो जाता है.
झड़ते बाल
बाल आपके बहुत ज्यादा झड़ रहे हों तो इसके लिए सिर की त्वचा पर कटा हुआ प्याज रगड़ें. इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा.
कुत्ते के काटने पर
कुत्ते काट ले तो आप उस काटे हुए स्थान पर प्याज पीसकर लगा दें, ऐसा करने से संक्रमण रुक जाएगा.